मुख्‍तार को उम्रकैद, एक लाख का जुर्माना: 31 साल बाद अवधेश राय हत्‍याकांड में आया फैसला

News

ABC NEWS: 31 साल पहले वाराणसी में कांग्रेस नेता अवधेश राय की सनसनीखेज हत्‍या के मामले में अदालत ने मुख्‍तार अंसारी को आजीवन कारावास की सजा सुना दी है. उस पर एक लाख रुपए का जुर्माना भी लगा है। एक लाख जुर्माना न चुका पाने की स्थिति में मुख्‍तार को छह महीने और सजा भुगतनी होगी. सजा सुनाए जाने के दौरान मुख्‍तार वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए बांदा जेल से जुड़ा था. उसने अपने लिए कम से कम सजा की गुहार लगाई थी.

अपने गैंग के जरिए दशकों तक पूर्वांचल में आतंक मचाने वाले माफिया मुख्‍तार अंसारी को अपने गुनाहों की अब तक की सबसे बड़ी सजा मिली है. मुख्‍तार को 50 से ज्‍यादा मुकदमे होने के बावजूद दशकों तक किसी मामले में दोषी नहीं ठहराया जा सका था लेकिन पिछले एक साल के दौरान ही उसे चार मामलों में सजा सुनाई जा चुकी है. साल 1991 के अवधेश राय हत्‍याकांड में बाहुबली का ऐसा हिसाब हुआ है कि अब उसकी सारी उम्र जेल में ही कटनी तय हो गई है.

31 साल पहले 3 अगस्त 1991 को अवधेश राय की वाराणसी के लहुराबीर इलाके में उनके छोटे भाई अजय राय के सामने सनसनीखेज हत्‍या कर दी गई थी. मारुति वैन पर सवार होकर आए बदमाशों ने अवधेश राय पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाई थीं. अजय राय ने अपने सामने भाई को गोलियों से छलनी होता देखा तो मुंह से चीख निकल पड़ी. वह कुछ समझ पाते इसके पहले ही बदमाश वहां से भाग निकले. अजय राय ने वैन का पीछा भी किया. वारदात स्‍थल से कुछ ही दूरी पर स्थित चेतगंज थाने से कोई बाहर नहीं निकला. अजय राय और आसपास मौजूद लोग खून से लथपथ अवधेश राय को लेकर नजदीकी निजी अस्‍पताल पहुंचे जहां डॉक्‍टरों ने उन्‍हें मृत घोषित कर दिया.

अजय राय ने इस मामले में मुख्‍तार के अलावा पूर्व विधायक अब्दुल कलाम, भीम सिंह, कमलेश सिंह, राकेश और अन्‍य बदमाशों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी। मुख्‍तार के खिलाफ वाराणसी की एमपी-एमएलए कोर्ट में केस चल रहा था. मामले में दो आरोपियों की मौत हो चुकी है जबकि दो आरोपियों का मामला प्रयागराज जिला न्‍यायालय में लंबित है। अवधेश राय हत्‍याकांड में मुख्‍तार को उसके किए की सजा दिलाने के लिए अजय राय और उनके परिवार को 32 साल तक संघर्ष करना पड़ा. सोमवार को मुख्‍तार को दोषी ठहराए जाने के बाद उनके भाई अजय राय ने कहा कि यह 31 साल की हमारी तपस्‍या का फल है. उन्‍होंने उन वकीलों और समर्थकों के प्रति आभार जताया जो मुश्किल वक्‍त में उनके साथ खड़े रहे। अजय राय ने अदालत पर पूरा भरोसा जताया। उन्‍होंने कहा कि 31 साल से हमारा पूरा परिवार, भईया की बेटी, माता-पिता सभी इस घटना से दुखी रहे. आज बहुत संतोष रहा कि इस मामले में न्‍याय हुआ है.

खबरों से जुड़े लेटेस्ट अपडेट लगातार हासिल करने के लिए आप हमें  Facebook, Twitter, Instagram पर भी ज्वॉइन कर सकते हैं … Facebook-ABC News 24 x 7 , Twitter- Abcnews.media Instagramwww.abcnews.media

You can watch us on :  SITI-85,  DEN-157,  DIGIWAY-157


For more news you can login- www.abcnews.media