कानपुर के जाजमऊ स्थित हजरत मखदूम शाह आला के उर्स पर उमड़े लाखों अकीदतमंद

News

ABC NEWS: कानपुर में जाजमऊ स्थित हजरत मखदूम शाह आला का 765 वां उर्स मुबारक गुरुवार को पाकीजगी के साथ मनाया गया. लाखों अकीदतमंदों के बीच मौलाना हाशिम अशरफी ने दुआ मुल्क में अमन, अदल ओ इंसाफ, मुल्क की तरक्की, हरियाली और बेटियों की वक्त से शादियों के लिए दुआ मांगी.

जाजमऊ स्थित हजरत मखदूम शाह आला के उर्स मुबारक पर सुबह पांच बजे से ही अकीदतमंद यहां पहुंचने लगे थे. कुलशरीफ सुबह ठीक 11 बजे हुआ. तब चारों ओर अकीदतमंदों का सैलाब नजर आ रहा था. कई किमी के दायरे में सभी गतिविधियां ठहर सी गई थीं. इसके बाद गद्दियाना ईदगाह के इमाम मौलाना हाशिम अशरफी ने दुआ की शुरुआत की. मौलाना अशरफी ने करीब 40 मिनट तक आंखों में आंसू भरकर दुआ मांगी तो भीड़ से भी सिसकियों की आवाजें सुनाई देने लगीं. उन्होंने बीमारों को सेहत, तालीम, हिफाजत और मुल्क की तरक्की के लिए दुआ की. इसके ठीक बाद अकीदतमंद नीम की पत्तियां तोड़ कर खाने में जुट गए.

कहते हैं कि कुलशरीफ के वक्त नीम की पत्तियां मीठी हो जाती हैं. यहां शहर काजी मुफ्ती साकिब अदीब मिस्बाही, दरगाह कमेटी के सदर इरशाद आलम, सज्जादानशीन अदनान राफे भी मौजूद थे.

खबरों से जुड़े लेटेस्ट अपडेट लगातार हासिल करने के लिए आप हमें  Facebook, Twitter, Instagram पर भी ज्वॉइन कर सकते हैं … Facebook-ABC News 24 x 7 , Twitter- Abcnews.media Instagramwww.abcnews.media

You can watch us on :  SITI-85,  DEN-157,  DIGIWAY-157


For more news you can login- www.abcnews.media