ABC News: कानपुर के साढ़ थानाक्षेत्र के ढूहरपुर के मजरा बंगला गांव में चोरों ने दो घरों में धमाचौकड़ी मचाते हुए नकदी और जेवरात समेत लाखों का माल पार कर दिया. देर रात हुई इस वारदात की जानकारी जब घरवालों और ग्रामीणों को हुई तो हड़कंप मच गया. इसके बाद पता चला कि चोरों ने थोड़ी ही दूरी पर एक और घर को निशाना बनाया है.
दो घरों में चोरी की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने भी जांच पड़ताल की. साढ़ थानाक्षेत्र में आने वाले बंगला गांव में दो घरों मेें चोरी से ग्रामीणों में भी दहशत फैल गई. बताया जा रहा है कि देर रात बेखौफ चोरों ने सबसे पहले शिवबाबू और जीवनलाल के मकान को निशाना बनाया. रात में घर के लोग बाहर सो रहे थे. तभी छत के रास्ते चोर इनके घर में दाखिल हुए और बक्से व अलमारी का ताला तोड़कर नकदी जेवरात समेत लाखों का माल पार कर दिया. इसके बाद चोरों ने कुछ ही दूरी पर एकघरा गांव में रहने वाले देशराज यादव के मकान को निशाना बनाया. यहां चोरों ने पचास हजार की नकदी और जेवरात आदि पार कर दिए. सुबह जब घर वाले सोकर उठे और घर के अंदर गए तो उन्हें चोरी की घटना का पता चला. चोरी की सूचना पर मौके पर ग्रामीणों की भी भीड़ जुट गई. पुलिस का कहना है कि चोरी की घटनाओं की जांच पड़ताल की गई है. मामले में मुकदमा दर्ज कर चोरों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है.