ABC News: दवा व्यापारी से मारपीट मामला अब कानपुर से निकलकर कई अन्य शहरों तक पहुंच गया है. इस मामले में लखनऊ से आए सिखों के प्रतिनिधिमंडल ने पुलिस कमिश्नर कार्यालय पहुंचकर सीपी के स्टाफ अफसर से मुलाकात की.
पुलिस कमिश्नर के स्टाफ अफसर को ज्ञापन सौंपते हुए सिखी मेरी पहचान फाउंडेशन के पदाधिकारियों ने कहा कि पिछले दो दिनों से उन लोगों की पूरे घटनाक्रम पर नजर थी. एक दिन पहले उन लोगों ने पीड़ित परिवार से मुलाकात की थी. उनका कहना है कि ज्ञापन में उन लोगों ने कई मांगे की है. इसमें पूरे मामले को देखते हुए जो एफआईआर दर्ज हुई है, उसमें धारा 307 को भी बढ़ाने की मांग की है. योगी सरकार पर भरोसा जताते हुए उन्होंने कहा कि इतने पॉलीटिकल प्रेशर के बावजूद पुलिस ने अभी तक जो कार्रवाई की है, उससे वह लोग संतुष्ट हैं. उन्होंने कहा कि पूरे मामले में सिख जत्थेबंदिया भी काम कर रही हैं, मामले में आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग की गई.
रिपोर्ट: सुनील तिवारी