ABC News: (रिपोर्ट: सुनील तिवारी) दवा व्यापारी से मारपीट मामले में शुक्रवार को गुमटी गुरूद्वारा के सामने सिखों की बनाई गई न्याय संघर्ष समिति ने धरना दिया. इस धरने में अमोलदीप के पिता कमलदीप सिंह भाटिया भी शामिल हुए. धरने के दौरान न्याय संघर्ष समिति के पदाधिकारियों ने कहा कि उनका आंदोलन किसी व्यक्ति विशेष या समाज के खिलाफ नहीं है बल्कि न्याय पाने के लिए है.
धरने में बैठे श्री गुरू सिंह सभा के अध्यक्ष सरदार हरविंदर सिंह लॉर्ड ने कहा कि यह लड़ाई अराजकता के खिलाफ मानवता की है. अगर ऐसा वाक्या किसी अन्य धर्म या जाति के शख्स के साथ हुआ होता तो सिख समाज ऐसे ही कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा होता और उसकी मदद करते. उन्होंने कहा कि कुछ लोग इस मामले को दूसरी दिशा में ले जाने की कोशिश कर रहे हैं जोकि गलत संदेश दे रहा है. समिति पदाधिकारियों ने अभी तक पुलिस की तरफ से की गई कार्रवाई पर संतोष जताया और कहा कि सीएम योगी ने अपराधियों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की जो नीति अपनाई है. वह भी इस मामले में दिखाई देनी चाहिए.
धरने में बैठे अमोलदीप के पिता कमलदीप सिंह भाटिया ने कहा कि उनके बेटे की एक आंख पूरी तरह बर्बाद हो गई है जबकि दूसरी आंख से भी केवल 10 से 15 प्रतिशत ही दिखाई दे रहा है. उसका इलाज कर रहे डॉक्टर पूरे मामले को देख रहे हैं. पुलिस के एक्शन से संतुष्ट अमोलदीप के पिता ने कहा कि वह सीएम योगी से मांग कर रहे हैं कि इस मामले में ऐसी नजीर पेश की जाए. जिससे कोई अन्य इस तरह की हरकत करने के बारे में न सोच सके, उन्होंने कहा कि आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर जेल भेजा जाए.