ABC News: (रिपोर्ट: सुनील तिवारी) बुढ़वा मंगल पर पनकी स्थित पंचमुखी हनुमान मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए ट्रैफिक डायवर्जन किया गया है. कानपुर पुलिस कमिश्नरेट की तरफ से बताया गया है कि यह ट्रैफिक डायवर्जन सोमवार शाम आठ बजे से बुधवार सुबह छह बजे तक प्रभावी रहेगा.
इस तरह से श्रद्धालु पहुंचेंगे मंदिर
– कानपुर देहात से सचेंडी भौंती बाईपास चौराहा होते हुए पनकी मंदिर की ओर जाने वाले श्रद्धालु भौंती चौराहा से आगे पनकी पड़ाव गंगागंज क्रॉसिंग से बाएं मंदिर तक पहुंचेंगे.
– हमीरपुर, फतेहपुर, उन्नाव आदि जनपदों से आने वाले श्रद्धालु जो घंटाघर, रामादेवी चौराहा, नौबस्ता, विजयनगर चौराहा होते हुए आएंगे, वह सभी भाटिया तिराहा से दाहिने मंदिर तक और स्टेशन रोड होते हुए मंदिर तक जाएंगे.
– कन्नौज, कानपुर देहात, फर्रूखाबाद की ओर से आने वाले श्रद्धालु कल्याणपुर से आवास विकास नहर पनकी होते हुए एमआईजी रोड और सब्जी मंडी तिराहा स्थित रामलीला मैदान में अपने वाहन खड़े कर मंदिर जा पाएंगे.
– कानपुर देहात, शिवली, रसूलाबाद मार्ग से जवाहरपुरम, शताब्दीनगर, रतनपुर से आने वाले श्रद्धालु नारायणा कॉलेज से आगे शताब्दीनगर रोड तिराहा से मंदिर की तरफ जाएंगे.
इस तरह किया गया है डायवर्जन
– कल्याणपुर की तरफ से आने वाला यातायात आवास विकास नहर पनकी से आगे शताब्दी द्वार पनकी मंदिर की ओर नहीं जाएगा. यहां से आने वाले वाहन आवास विकास नहर पनकी से अर्मापुर नहर तिराहा या फिर एमआइजी तिराहा होते हुए गंतव्य को जाएंगे.
– पनकी रोड चौकी से कोई भी भारी या मध्यम वाहन पनकी नहर की ओर नहीं जाएगा. ऐसे वाहन डबलपुलिया विजयनगर से होते हुए गंतव्य तक जाएंगे.
– भाटिया तिराहा से कोई भी भारी एवं मध्यम वाहन पनकी मंदिर की तरफ नहीं जाएगा.
– कालपी रोड से कोई भी वाहन पनकी धाम स्टेशन होते हुए पनकी मंदिर की तरफ नहीं जा सकेगा.
– नारायणा कॉलेज चौराहा से कोई भी वाहन शताब्दी द्वार तिराहा की ओर न जाकर अन्य वैकल्पिक मार्ग का प्रयोग करेंगे.
– पनकी पड़ाव गंगागंज क्रॉसिंग से भारी या मध्यम वाहन पनकी मंदिर की तरफ नहीं जा पाएंगे.
– भौंती बाईपास चौराहा से विजयनगर चौराहा के बीच किसी भी प्रकार के भारी वाहन नहीं जा सकेंगे. ऐसे वाहन भौंती बाईपास से एमएलएल चौराहा होते हुए दादानगर, विजयनगर चौराहा की तरफ से गंतव्य की तरफ जा सकेंगे.
यहां बनाई गई है पार्किंग
– मंदिर के पश्चिम द्वार पर वीवीआईपी और आवश्यक सेवा से जुड़े वाहन
– कमल मेमोरियल स्कूल वाली सड़क
– कुछआ तालाब रोड
– रेलवे क्रॉसिंग के किनारे वाली गली
– शताब्दी रोड तिराहा से रतनपुर रोड पर सडक के दोनों तरफ
– शुक्ला गेस्ट हाउस के सामने वाली गली
– सब्जीमंडी रोड
– रामलीला मैदान
– पनकी गंगागंज क्रॉसिंग मार्ग