ABC News: कर्नाटक के मैसूर में हुए अखिल भारतीय ज्योतिष सम्मेलन में प्रख्यात ज्योर्तिविद डॉ. रमेश चिंतक को ज्योतिष महर्षि की उपाधि प्रदान की गई. श्री चिंतक को यह सम्मान ज्योतिष के क्षेत्र में बेहतर कार्य के लिए प्रदान की गई.
गौरतलब हो कि ज्योतिष विधा के क्षेत्र में डॉ. रमेश चिंतक पिछले 35 वर्षों से सक्रिय हैं. ज्योतिष के क्षेत्र में दिया जाने वाले ज्योतिष महर्षि सम्मान इस विधा की श्रेष्ठतम उपाधि मानी जाती है. वहीं, मैसूर में हुए इण्डियन कौंसिल ऑफ़ एस्ट्रोलाजिक साइंसेज़ के अधिवेशन में कई अहम मुद्दों पर मंथन किया गया. ज्योतिष विधा के समक्ष आ रही चुनौतियों पर भी यहां पर चर्चा की गई.
संगठन के त्रिवार्षिक चुनावों में डॉ. रमेश चिंतक को वरिष्ठ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष चुना गया. आपको बता दें कि इण्डियन कौंसिल ऑफ़ एस्ट्रोलाजिक साइंसेज़ देश के 55 शहरों में ज्योतिष की वैज्ञानिक आधार पर कक्षाएं संचालित करती है. कानपुर में वर्ष 1992 से कौंसिल की कक्षाएं संचालित हो रही हैं.
रिपोर्ट: सुनील तिवारी