ABC News: कानपुर के रानीघाट में गंगा किनारे मगरमच्छ दिखने के बाद अफरातफरी मच गई है. बताया जा रहा है कि शनिवार को रानीघाट पर रहने वाले लोगों ने गंगा की रेत पर जब धूप में मगरमच्छ को सुस्ताते हुए देखा तो हड़कंप मच गया. जब यह खबर रानीघाट पर रहने वाले अन्य लोगों को हुई तो मगरमच्छ को देखने के लिए यहां पर सैकड़ों लोेगों की भीड़ जुट गई.
रानीघाट पर मगरमच्छ दिखने से मची अफरातफरी
स्थानीय लोगों ने बच्चों के घाट जाने पर लगाई रोक
तेज धूप में गंगा से निकल कर रेती पर सुस्ताते दिखा मगरमच्छ#UttarPardesh #abcnewsmedia pic.twitter.com/6Mb2sYIrDd
— Abcnews.media (@abcnewsmedia) January 27, 2024
गंगा में मगरमच्छ कैसे आया, इसको लेकर स्थानीय लोगों के पास किसी तरह की जानकारी नहीं थी लेकिन मगरमच्छ को देखते ही घाट किनारे बच्चों के जाने पर रोक लगा दी गई. पूर्व पार्षद मदन बाबू ने इसकी सूचना कोहना थाने के साथ पुलिस कंट्रोल रूम और वन विभाग को दी. बीच-बीच में शोर मचाने पर मगरमच्छ वापस गंगा में चला गया लेकिन बाद में वह फिर बाहर आकर रेती पर सुस्ताने लगा. गंगा में मगरमच्छ दिखने की खबर कटरी में भी पहुंच गई, जिसकी वजह से गंगा में लोगों को स्नान न करने को भी कहा गया. सूचना पर वन विभाग और कोहना थाने की पुलिस भी मौके पर जांच करने पहुंची.