ABC News: कानपुर के छावनी परिषद कार्यालय में बुधवार सुबह सीबीआई का छापा पड़ने से हड़कंप मच गया.पहले चर्चा हुई कि अवैध तरीके से मोबाइल टॉवर मामले को लेकर सीबीआई ने छापा मारा है. बाद में पता चला कि सफाई कर्मचारी की पेंशन निर्धारण के मामले में यहां पर तैनात लिपिक ने करीब 50 हजार की घूस मांगी थी. इसी मामले में सीबीआई ने छापा मारकर आरोपी लिपिक और एक चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी को पकड़ा है.
कैंट बोर्ड उपाध्यक्ष लखन लाल ओमर ने रामवती इंदल नाम की सफाई कर्मचारी की पेंशन निर्धारण करने को लेकर छावनी परिषद कार्यालय में तैनात लिपिक धर्मेंद्र ने करीब 50 हजार रूपए की मांग की थी. इसी को लेकर सफाई कर्मचारी की तरफ से सीबीआई से संपर्क किया गया था. इसके बाद बुधवार को सीबीआई ने सफाई कर्मचारी के बेटे को पाउडर लगाकर 20 हजार रूपए दिए. जब उनका बेटा छावनी परिषद कार्यालय में आरोपी लिपिक के पास गया और रूपए पकड़ाए तो लिपिक धर्मेंद्र ने चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी आनंद वर्मा उर्फ लड्डू को रूपए पकड़ाने को कहा. जैसे ही कर्मचारी ने रूपए लिए. सीबीआई की टीम ने लिपिक और चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी को गिरफ्तार कर लिया. इस दौरान दोनों से पूछताछ की गई और इसके बाद टीम दोनों कर्मचारियों को अपने साथ लेकर चली गई. सीबीआई की इस कार्रवाई से छावनी परिषद कार्यालय में हड़कंप मचा रहा.
रिपोर्ट: सुनील तिवारी