ABC News: चकेरी में किसान बाबू सिंह यादव आत्महत्या मामले में चकेरी पुलिस ने एक्शन लिया है. मामले में फरार चल रहे एक लाख के इनामी डॉ. प्रियरंजन आशु दिवाकर के घर पर चकेरी पुलिस ने सोमवार को धारा 82 के तहत कार्रवाई की.
सोमवार शाम को चकेरी पुलिस ने फरार चल रहे आशु दिवाकर के घर पर मुनादी कराते हुए नोटिस चस्पा की गई. इसमें कहा गया कि अगर समय रहते आशु दिवाकर हाजिर नहीं होता है, तो उसके खिलाफ कुर्की की कार्रवाई की जाएगी. चकेरी पुलिस के पहुंचते ही आशु दिवाकर के घर पर हड़कंप मच गया. घर की महिलाओं ने विरोध जताते हुए कहा कि पुलिस ने मृतक किसान के सुसाइड नोट की अभी तक जांच नहीं करायी है.
पुलिस ने उन्हें न्यायालय के आदेश के पालन का हवाला दिया. आपको बता दें कि कुछ दिनों पहले ही आशु दिवाकर की मां का निधन हो गया था, जिसके चलते पुलिस ने मुनादी का कार्यक्रम टाल दिया था. आशु दिवाकर के वकील ने बताया कि वह लोग हाईकोर्ट जा रहे हैं, वहां वह लोग अग्रिम जमानत याचिका दाखिल करने जा रहे हैं.