ABC News: (रिपोर्ट: सुनील तिवारी) दवा व्यापारी अमोलदीप सिंह से मारपीट के मामले में आरोपी भाजपा पार्षद के पति अंकित शुक्ल ने सरेंडर कर दिया है. अंकित के साथ मारपीट मामले में अन्य आरोपियों ने भी सरेंडर कर दिया है. सभी आरोपियों ने शुक्रवार को ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर आनंद प्रकाश तिवारी के कार्यालय में सरेंडर किया. अंकित के सरेंडर करने से पहले उनकी पत्नी और पार्षद सौम्या शुक्ला भाजपा नेताओं के साथ ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर आनंद प्रकाश तिवारी के पास पहुंची और यहां पर उन्होंने अपनी बात रखी.
भाजपा नेता राकेश तिवारी, बीडी राय, शानू शर्मा समेत अन्य लोगों के साथ ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर कार्यालय पहुंची पार्षद सौम्या शुक्ला ने ज्वाइंट सीपी के सामने कई बातें रखीं. उन्होंने कहा कि हमारे परिवार पर दबाव डाला जा रहा है. उन लोगों का कोई आपराधिक इतिहास भी नहीं रहा है. इसके बावजूद पुलिस ने इनाम घोषित कर दिया. उन्होंने कहा कि सामान्य मारपीट के एक मामले को इतना बड़ा दिया गया. उन्होंने ज्वाइंट सीपी के सामने कहा कि हमें मुजरिम साबित कर दिया गया और हमारा पक्ष भी नहीं सुना जा रहा है. उन्होंने अंदेशा जताया कि कुछ असामाजिक तत्व हैं जो पार्टी को नीचा दिखाने की साजिश रच रहे हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस हमारी नहीं सुन रही है. हमारी ओर से प्रार्थना पत्र दिया गया लेकिन उस पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही है. पार्षद सौम्या शुक्ला ने कहा कि उन्हें सीएम योगी पर पूरा भरोसा है.
वहीं, पूरे मामले में ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर आनंद प्रकाश तिवारी ने कहा कि जो सही कार्रवाई होगी, वही पुलिस करेगी. पूरे मामले में स्मार्ट सिटी के दो कैमरों के साथ घटनास्थल के आगे और पीछे पांच—पांच किलोमीटर के कैमरे जांचे जाएंगे. घटना के समय मौजूद राहगीरों के अलावा पीआरवी जवान, जो पुलिसकर्मी मौके पर सबसे पहले पहुंचे, उनके बयान, जिन डॉक्टरों ने शुरूआती परीक्षण किया, उन सभी के बयान लिए जाएंगे. मेडिकल रिपोर्ट को भी जांच के दायरे में रखा जाएगा. ज्वाइंट सीपी ने कहा कि पूरे मामले की गहनता और गंभीरतापूर्वक जांच की जा रही है. मेरिट के बेस पर एक्शन लेने की बात करते हुए ज्वाइंट सीपी ने कहा कि मामले की जांच राजपत्रित अधिकारी से कराई जाएगी और जांच का सुपरविजन भी होगा. उन्होंने कहा कि सीएम योगी के निर्देशों के तहत पुलिस पूरी तरह से न्यायपूर्ण कार्रवाई करेगी. इसके अलावा इस मामले में कुछ ऐसे लोग भी चिंहित किए गए हैं जिन्होंने समाज में वैमनस्य पूर्ण कार्य किया. ऐसे लोगों पर भी एक्शन लिया जाएगा.