ABC News: ककवन के उठ्ठा गांव में महिला की हत्या का 24 घंटे के अंदर ही पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है. महिला की हत्या उसी के लिव इन पार्टनर ने की थी. लिव इन पार्टनर महिला को अपनी पत्नी बताता था लेेकिन पुलिस का कहना है कि इसकी कहीं से पुष्टि नहीं हुई है. आपको बता दें कि एक दिन पहले ककवन थानाक्षेत्र के उठ्ठा गांव में एक महिला की हत्या कर उसका शव जमीन में गाड़ दिया गया था.
इस मामले में पुलिस ने जब जांच की तो ग्रामीणों ने महिला का नाम अंजली बताया. ग्रामीणों से पूछताछ में पुलिस को पता चला कि जिस घर में अंजली की हत्या कर उसका शव गाड़ा गया, वह घनश्याम शुक्ला का है. घनश्याम और अंजली लिव इन पार्टनर थे लेकिन घनश्याम हमेशा अंजली को अपनी पत्नी बताता था. डीसीपी वेस्ट विजय ढुल ने बताया कि ग्रामीणों से पूछताछ के बाद देर रात घनश्याम शुक्ला को गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस पूछताछ में घनश्याम शुक्ला ने बताया कि वह लोग करीब 15 दिन पहले गांव आए थे. घनश्याम शराब का लती था, इसी को लेकर उसका अंजली से झगड़ा होता था. घटना वाले दिन भी शराब को लेकर दोनों के बीच झगड़ा हुआ. इस पर रात में सोते समय घनश्याम ने दुपट्टे से अंजली का गला दबाकर हत्या कर दी और फरार हो गया.पुलिस ने ग्राम प्रहरी की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर घनश्याम को गिरफ्तार कर लिया है.