ABC News: चकेरी थानाक्षेत्र में होने वाली चोरियों का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है. बीती रात श्यामनगर में रहने वाले एक शख्स के घर में चोरों ने जमकर उत्पात मचाया और करीब 20 लाख की नकदी और जेवरात पर हाथ साफ कर दिया.
श्यामनगर सी ब्लॉक में रहने वाले विपिन सैनी फजलगंज स्थित लेदर फैक्ट्री में मैनेजर हैं. विपिन का बीज और केमिकल का भी कारोबार है. विपिन ने बताया कि आठ सितंबर को उनके रिश्तेदार की मौत हो गई थी, जिसकी वजह से वह परिवार सहित फूलबाग में अपने पैतृक घर में गए हुए थे. शनिवार को उन्होंने अपने मोबाइल फोन से घर के सीसीटीवी कैमरे चेक किए तो कुछ नजर नहीं आया. इस पर सशंकित विपिन रविवार को अपने घर पहुंचे तो यहां का नजारा देखकर उनके होश उड़ गए. विपिन जब घर पहुंचे तो सारा बिखरा हुआ था और अलमारी के लॉकर तक टूटे पड़े थे. विपिन ने बताया कि चोर पांच लाख की नकदी और 15 लाख के जेवर चोरी कर ले गए हैं. यही नहीं, सीसीटीवी का डीवीआर तक चोर अपने साथ ले गए हैं. चकेरी पुलिस का कहना है कि मामला दर्ज चोरों की तलाश की जा रही है.
रिपोर्ट: सुनील तिवारी