ABC NEWS: कानपुर देहात के मंगलपुर थाना क्षेत्र चंदकुरा गांव में नशेबाज ने बुधवार देर रात पत्नी को मारपीट कर अधमरा करने के बाद चार माह की दुधमुंही पुत्री को जमीन पर पटककर मार डाला. सूचना पर पहुची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर आरोपित की तलाश शुरू की है.
चदकुरा निवासी दीपक कमल बुधवार रात नशे की हालत में घर आया. पत्नी पूजा से विवाद के बाद उसने मारपीट शुरू कर दी. पूजा को अधमरा करने के बाद उसने सो रही चार माह की पुत्री नव्या को उठाकर जमीन पर पटक दिया. इससे मासूम की मौके पर ही मौत हो गई. इसके बाद कमल भाग निकला। जानकारी पर पुलिस पहुंची और पूजा को अस्पताल भेजा. इंस्पेक्टर मंगलपुर जनार्दन प्रताप सिंह ने बताया कि आरोपित की तलाश की जा रही है. मासूम के शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद अग्रिम कारवाई होगी.