ABC NEWS: कानपुर के कलक्टरगंज थाना क्षेत्र में चोरों ने देर रात गल्ला कारोबारी की आढ़त को निशाना बनाया. चोरों ने आढ़त और अलमारी व लाकर के ताले तोड़कर वहां से नकदी व सोने चांदी के भगवान के चित्र वाले सिक्के समेत 10 लाख से अधिक के माल पर हाथ साफ कर दिया. व्यापारियों ने पहुंचकर पुलिस को सूचना दी.
उस्मानपुर केशव नगर निवासी संजीव गुप्ता की कलक्टरगंज में सुरसा मंदिर के पास भंडारी भवन की पहली मंजिल पर गल्ले की आढ़त है। शुक्रवार रात को वह दुकान बंद करके घर गए थे. देर रात चोरों ने भवन के मुख्यद्वार समेत उनकी आढ़त का ताला तोड़ा.
चोरों ने वहां रखी अलमारी और लाकर के ताले तोड़ कर उसमे रखी 9.75 लाख की नकदी, भगवान के चित्र वाले दो सोने और 25 चांदी के सिक्के समेत लाखों का माल चोरी कर लिया. शनिवार की सुबह व्यापारी पहुंचे ताला टूटा देख कर मामले की जानकारी संजीव को फोन पर दी. सूचना पर व्यापार मंडल के पदाधिकारी भी पहुंचे. कलक्टरगंज की पुलिस ने पहुंचकर घटनास्थल की छानबीन की.
संजीव की आढ़त पर सीसी कैमरे नहीं लगे हैं। पुलिस चोरों का सुराग लगाने के लिए आसपास के सीसी कैमरों के फुटेज खंगाल रही है. फुटेज में एक 30 वर्षीय युवक कैद हुआ है. हाथ से छोटा सरिया लिए है. शातिर ने महरून शार्ट ग्रे पैंट पहना है.