कार पर ‘ठाकुर साहब’ लिखा होना पुलिस के इंस्‍पेक्‍टर को पड़ गया महंगा, ठोंका 3500 रुपए का जुर्माना

News

ABC NEWS: UP के लखीमपुर खीरी जनपद के एक पुलिस इंस्‍पेक्‍टर की कार पर ‘ठाकुर साहब’ लिखा होना उन्‍हें महंगा पड़ गया. एक तो किसी ने फोटो खींचकर सोशल मीडिया में वायरल कर दी दूसरे ट्रैफिक पुलिस ने 3500 रुपए का चालान काट दिया. ‘ठाकुर साहब’ लिखी कार चलाते नज़र आए इंस्‍पेक्‍टर की जिले में खूब चर्चा हो रही है.

बता दें कि गाड़ी पर किसी भी तरह से जातिसूचक शब्‍दों को लिखवाना मना है. ट्रैफिक पुलिस अक्‍सर ऐसे वाहनों को सड़क पर रोकती और चालान काटती है लेकिन यह सब जानते हुए भी पिछले दिनों उन्‍नाव से ट्रांसफर होकर लखीमपुर आए इंस्‍पेक्‍टर अंगद सिंह ‘ठाकुर साहब’ लिखी कार को चलाते नज़र आए. किसी ने कार चलाते वक्‍त उनका फोटो खींच लिया और सोशल मीडिया में वायरल कर दिया.

यह फोटो जब ट्रैफिक पुलिस की जानकारी में आई तो उन्‍होंने इंस्‍पेक्‍टर की गाड़ी का चालान काट दिया. कुल 3500 रुपए का चालान कटा है. ट्रैफिक पुलिस का कहना है कि ट्रैफिक के नियम सबके लिए बराबर है. कोई भी उल्‍लंघन करेगा तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

ये है नियम  
नियमों के मुताबिक वाहनों पर जातिसूचक शब्‍द लिखना गलत है. इसके साथ ही गलत ढंग से नंबर प्‍लेट का इस्‍तेमाल, पदनाम लिखना, लाल-नीली बत्‍ती का दुरुपयोग करना जैसे मामलों को लेकर हाईकोर्ट के निर्देश के बाद एक अधिसूचना जारी की गई थी. प्रदेश में योगी सरकार बनने के बाद इस नियम को कड़ाई से लागू कराया जा रहा है. नियम के मुताबिक वाहनों के नंबर प्‍लेट पर रजिस्‍ट्रेशन नंबर के अलावा कुछ भी अनधिकृत लिखने की इजाजत नहीं है. मोटर वेहकिल एक्‍ट के अनुसार नियमों का पालन न करने पर जुर्माने का प्रावधान है.

खबरों से जुड़े लेटेस्ट अपडेट लगातार हासिल करने के लिए आप हमें  Facebook, Twitter, Instagram पर भी ज्वॉइन कर सकते हैं … Facebook-ABC News 24 x 7 , Twitter- Abcnews.media Instagramwww.abcnews.media

You can watch us on :  SITI-85,  DEN-157,  DIGIWAY-157


For more news you can login- www.abcnews.media