ABC NEWS: कानपुर के महाराजपुर थाना क्षेत्र में मंगलवार को बड़ा हादसा हो गया है, जिसमें गंगा नहाने ड्योढ़ी घाट गए पांच युवक डूब गए. मौके पर मौजूद नाविकों ने चार की जान बचा ली, जबकि एक अब भी लापता है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने गोताखारों की मदद से तलाश शुरू कर दी है. जानकारी के अनुसार, अजीत (19) पुत्र दीपक निवासी रूमा ड्योढ़ी घाट मंदिर पर ही रंगाई-पुताई का काम करता था.
मंगलवार को वो अपने दोस्तों के साथ गंगा नहाने गया था. उसके साथ मनीष (19) पुत्र चंद्रशेखर निवासी रूमा, विक्रम (21) पुत्र वीरेंद्र सिंह, अरुण कुमार (30) पुत्र राम स्वरुप, सूरज गौड़ (18) पुत्र प्रेमचंद, अमन सिंह (18) पुत्र अजय सिंह, निवासी श्यामनगर, थाना चकेरी कानपुर नगर भी थे. गंगा नहाने के दौरान पांचों गहरे पानी में जाने से डूब गए. इनमें से चार को बचा लिया गया, जबकि की एक की तलाश करवाई जा रही है.