ABC NEWS: UP के चंदौली जिले में स्थित पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन की जीआरपी ने एक साधारण से दिखने वाले शख्स के पास से 40 लाख रुपए बरामद किए हैं. बरामद किए गए सभी नोट पांच पांच सौ रुपए के हैं. जीआरपी के अनुसार, इस भारी रकम को बिना किसी कागजात के अवैध तरीके से ट्रांसपोर्ट किया जा रहा था.
पुलिस ने इस मामले में एक शख्स को गिरफ्तार कर लिया है जो कि मूल रूप से राजस्थान के बीकानेर का रहने वाला है. 40 लाख रुपए की भारी रकम को लेकर यह शख्स पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन की जीआरपी के अंतर्गत आने वाले दिलदारनगर रेलवे स्टेशन से पटना जा रहा था. जहां चेकिंग के दौरान जीआरपी के जवानों ने इसे पकड़ लिया. फिलहाल, पुलिस आगे की विधिक कार्रवाई कर रही है.
दरअसल, बीते दिन पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन की जीआरपी थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले डीडीयू जंक्शन पटना रेल रूट पर स्थित दिलदारनगर में जीआरपी के जवान माघ मेला के मद्देनजर रूटीन चेकिंग कर रहे थे. इस दौरान उनकी नजर एक साधारण से दिखने वाले शख्स पर पड़ी. जिसके पास एक भारी पिट्ठू बैग मौजूद था. शक के आधार पर जब जीआरपी के जवानों ने इस युवक के बैग की तलाशी ली तो हैरान रह गए. पिट्ठू बैग पांच पांच सौ के नोटों की गाड़ियों से भरा हुआ था.
इसके बाद दिलदारनगर स्टेशन पर मौजूद जीआरपी की जवान इस युवक को पड़कर दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन ले आए जहां पर इस युवक से पूछताछ की गई. जीआरपी के अधिकारियों के मुताबिक, बरामद की गई रकम स्क्रैप कारोबारी की है जो हवाला के माध्यम से दिलदारनगर से पटना ले जाई जा रही थी.
इतनी भारी रकम के संबंध में इस युवक के पास किसी भी तरह का वैध कागजात नहीं था. जिस पर जीआरपी ने कार्रवाई करते हुए इस रकम को जप्त कर लिया. जीआरपी ने इस मामले की जानकारी इनकम टैक्स और अन्य एजेंसियों को दे दी है. जीआरपी अब इस बात का भी पता लग रही है कि यह रकम किस कारोबारी की है जो अवैध तरीके से पैसे का ट्रांसपोर्ट करवा रहा था.
पुलिस ने क्या बताया?
मामले में कुंवर प्रभात सिंह (डिप्टी एसपी जीआरपी, वाराणसी परिक्षेत्र) ने बताया कि माघ मेला के मध्य नजर दिलदारनगर रेलवे स्टेशन पर जीआरपी और आरपीएफ के द्वारा चेकिंग की जा रही थी. इसी दौरान एक संदिग्ध व्यक्ति दिखाई दिया. जिसके पास पिट्ठू बैग था. जब इसके बैग की तलाशी ली गई तो उसमें से 40 लाख रुपए बरामद हुए. पूछताछ के दौरान उसने अपना नाम चंद्र प्रकाश शर्मा बताया और यह भी बताया कि यह स्क्रैप हवाला का पैसा है जिसे दिलदारनगर से पटना लेकर जा रहा था. इसमें आईटी विभाग को सूचना दे दी गई है वह लोग आ गए हैं और आगे की कार्यवाही उनके द्वारा की जा रही है.