ABC NEWS: (भूपेंद्र तिवारी) कानपुर की काकादेव पुलिस ने आज दो ऐसे मोबाइल चोरों को दबोचा जो कानपुर में आये थे नीट की तैयारी करने आए दोनों छात्र इस कदर बिगड़े की अपने शौक पूरा करने के लिए लूट और चोरी की वारदात को अंजाम देने लगे. जांच के दौरान दोनों के कमरे से 17 मोबाइल बरामद हुए हैं. एक लुटेरा ठेकेदार और दूसरा प्रतिष्ठित डॉक्टर का बेटा है. कोर्ट में पेश करने के बाद दोनों को जेल भेज दिया गया.
इस बाबत डीसीपी सेंट्रल प्रमोद कुमार ने बताया कि बीते कई दिनों से काकादेव कोचिंग मंडी और आसपास मोबाइल लूट की शिकायतें आ रही थी. कुछ दिन पहले एक छात्रा ने मोबाइल लूट की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. पुलिस ने सर्विलांस की मदद से दो संदिग्धों को दबोच लिया. दोनों हॉस्टल में रहकर नीट की तैयारी कर रहे थे. पुलिस ने उनके हॉस्टल के रूम में दबिश दी तो एक के बाद एक 17 मोबाइल बरामद हुए तो होश उड़ गए. सभी मोबाइल मल्टीमीडिया और लूट के थे. पूछताछ में दोनों ने अपना नाम बझेरा थाना कमालगंज जनपद फर्रुखाबाद 19 वर्षीय निवासी रिषभ और ग्राम खड़हर थाना जलालाबाद जनपद शाहजहानपुर के 20 वर्षीय पंकज सिंह के रूप में हुई.
काकादेव थाना प्रभारी ने बताया कि मोबाइल लूट करने वाले दोनों छात्र संभ्रात परिवार से हैं. हॉस्टल में रहकर नीट की तैयारी कर रहे थे। लेकिन संगत बिगड़ने और फिर नशे की लत ने पढ़ाई से दूर कर लिया. दोनों के खिलाफ कोचिंग की कई लड़कियों ने छेड़खानी की भी शिकायत थी, लेकिन लिखित तहरीर नहीं देने के चलते हर बार पुलिस चेतावनी देकर छोड़ देती थी. अपनी नशे की लत और शौक पूरा करने के लिए दोनों मोबाइल लूट करते थे.