ABC NEWS: श्रीलंका ने वर्ल्ड कप 2023 में इंग्लैंड को बुरी तरह रौंद डाला. श्रीलंका ने गुरुवार को बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में डिफेंडिंग चैंपियन के खिलाफ 8 विकेट से जीत दर्ज की. श्रीलंकाई टीम को धमाकेदार जीत के बाद वर्ल्ड कप पॉइंट्स टेबल में दो स्थान का फायदा मिला है. श्रीलंका के खाते में चार अंक हो गए हैं। श्रीलंका सातवें से पांचवें पायदान पर पहुंच गई है. श्रीलंका ने पाकिस्तान को 440 वोल्ट का झटक दिया है. कई दिन से पांचवें नंबर पर काबिज पाकिस्तान टीम अब छठे स्थान पर खिसक गई है. पाकिस्तान के भी चार अंक हैं लेकिन श्रीलंका का नेट रनरेट उससे थोड़ा बेहतर है.
श्रीलंका की जीत से अफगानिस्तान, बांग्लादेश और इंग्लैंड को भी एक-एक स्थान का नुकसान उठाना पड़ा. अफगानिस्तान सातवें, बांग्लादेश आठवें और इंग्लैंड नौवें नंबर पर है. बांग्लादेश और इंग्लैंड सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर होने की कगार पर हैं. दोनों के सिर्फ दो-दो अंक हैं। नीदरलैंड अंक तालिका में सबसे नीचे दसवें पायदान पर हैं. वहीं, मेजबान भारत 10 अंकों के साथ टॉप पर बरकरार है। भारत ने अपने सभी पांच मैच जीते हैं. साउथ अफ्रीका दूसरे और न्यूजीलैंड तीसरे स्थान पर है. दोनों के आठ-आठ पॉइंट्स हैं. ऑस्ट्रेलिया 6 अंकों के साथ चौथे नंबर पर है. बता दें कि सभी 10 टीमें अब तक पांच-पांच मैच खेल चुकी हैं.
इंग्लैंड वर्सेस श्रीलंका मैच की बात करें जोस बटलर ने टॉस जीतकर बैटिंग चुनी. हालांकि, इंग्लैंड के बल्लेबाज उनकी उम्मीदों पर खरे नहीं उतर सके. इंग्लैंड की पारी 33.2 ओवर में 156 रन पर सिमट गई. बेन स्टोक्स ने सबसे ज्यादा 43 रन बनाए। जॉनी बेयरस्टो ने 30 और डेविड मलान ने 28 रन जोड़े. श्रीलंका ने 25.4 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 160 रन बनाकर विजयी परचम फहराया. ओपनर पथुम निसांका ने 83 गेंदों में नाबाद 77 रन जुटाए. सदीरा समरविक्रमा 54 गेंदों में 65 रन बनाकर नाबाद लौटे. दोनों के बीच तीसरे विकेट के लिए 137 रन की अटूट साझेदारी हुई.