ABC NEWS: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से नई संसद के उद्घाटन की मांग कर रहे विपक्षी दलों को सुप्रीम कोर्ट से झटका लगा है. कोर्ट ने राजनीतिक दलों की याचिका को खारिज कर दिया है, जिसमें राष्ट्रपति के हाथों नई इमारत के उद्घाटन के निर्देश देने की मांग की गई थी. रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी त्रिकोणीय आकार के नए संसद भवन का उद्घाटन करने जा रहे हैं.
