UP MLC उपचुनाव में बीजेपी की जीत, सपा के दोनों प्रत्याशियों की हुई हार

News

ABC News: यूपी विधान परिषद की दो सीट पर हुए चुनाव के नतीजे घोषित हो गए हैं, इस उपचुनाव में दोनों सीट पर बीजेपी ने अपनी जीत दर्ज की है. बीजेपी के प्रत्याशी मानवेंद्र सिंह और पद्मसेन चौधरी ने जीत की है, वहीं सपा के दोनों प्रत्याशियों की हार हुई है.

विधान परिषद उप चुनाव में दोनों सीट का परिणाम घोषित कर दिया गया. भाजपा के पदमसेन चौधरी को 279 और सपा के रामकरन को उम्मीदवार को 116 वोट मिले हैं. एक वोट खारिज हुआ है. उधर, दूसरी सीट पर भाजपा के मानवेन्द्र सिंह को 280 और सपा के रामजतन को 116 वोट मिले. इससे पहले, यूपी विधान परिषद के दो सीटों पर हुए उपचुनाव के लिए मतदान हुआ. मतदान में 403 में से कुल 396 विधायकों ने मतदान किया. समाजवादी पार्टी के दो और सुभासपा का एक विधायक जेल में होने के कारण मतदान नहीं कर सके. वहीं, स्वास्थ्य खराब होने के कारण सपा विधायक मनोज पारस भी मतदान नहीं कर सके. कांग्रेस के दोनों विधायकों ने मतदान में हिस्सा नहीं लिया. बसपा के भी एक विधायक ने मतदान में हिस्सा नहीं लिया.

खबरों से जुड़े लेटेस्ट अपडेट लगातार हासिल करने के लिए आप हमें  Facebook, Twitter, Instagram पर भी ज्वॉइन कर सकते हैं … Facebook-ABC News 24 x 7 , Twitter- Abcnews.media Instagramwww.abcnews.media

You can watch us on :  SITI-85,  DEN-157,  DIGIWAY-157


For more news you can login- www.abcnews.media