ABC News: कानपुर में एक उद्योगपति के जन्मदिन पर हुआ कार्यक्रम विवादों के घेरे में आ गया है. उद्योगपति के साथ खुद को समाजसेवी कहलाने वाले एमएलए ग्रुप के चेयरमैन मुरारी लाल अग्रवाल के जन्मदिन पर बार बालाओं ने जमकर ठुमके लगाए.
मंच पर बार बालाओं के साथ खुद को समाजसेवी कहलाने वाले मुरारी लाल अग्रवाल भी दिखाई दिए. यही नहीं, फिल्मी गीतोें पर थिरक रहीं बार बालाओं पर मुरारी लाल अग्रवाल ने खूब नोट भी उड़ाए. जन्मदिन के मौके पर मौजूद एक शख्स ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर उसे वायरल कर दिया.
बताया जा रहा है कि यह जन्मदिन कार्यक्रम दादानगर फैक्ट्री एरिया में आयोजित हुआ था. जिसमें बार बालाओं ने जमकर अश्लील डांस किया. बार बालाओं के साथ मुरारी लाल अग्रवाल और उनके समर्थक भी थिरकते हुए नजर आए.
उद्योगपति और बार बालाओं का वीडियो वायरल होने के बाद अब पुलिस का भी कहना है कि गोविंदनगर थाना को मामले की जांच सौंपी गई है. हालांकि, वायरल वीडियो कब का है और इसकी सत्यता की एबीसी न्यूज पुष्टि नहीं करता है.