ABC NEWS: एशियन गेम्स 2023 के 7वें दिन भारत की शुरुआत शानदार रही है. सरबजोत सिंह और दिव्या थडिगोल 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स टीम इवेंट में गोल्ड मेडल से जरूर चूक गई, मगर इस जोड़ी ने भारत को शूटिंग में सिल्वर मेडल जरूर जिताया. वहीं मुरली श्रीशंकर और जेसविन एल्ड्रिन ने मेंस लॉन्ग जंप के फाइनल में जगह बनाई. इसके अलावा पुरुषों की 1500 मीटर रेस में अजय कुमार और जिन्सन जॉनसन ने भी फाइनल में जगह पक्की की.
भारत के लिए अब तक शूटिंंग मे 19 मेडल्स आ चुके हैं. अभी और भी इवेंट्स में मेडल्स आ सकते हैं . अब तक भारत ने इस बार के एशियाड में केवल शूटिंंग में ही 6 गोल्ड, 8 सिल्वर और 5 ब्रॉन्ज मेडल जीते हैं. किसी भी एशियन गेम्स के संस्करण में शूटिंग में यह भारत का अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है.
A very happy birthday to our shooter Sarabjot Singh. Celebrating with a Silver Medal win today in the 10M Mixed Team Pistol event! 👏🏽👏🏽
The Chinese Gold Medal winning pair joining in the birthday celebrations!
Heart to Heart, Future!#IndiaAtAG22 | #WeAreTeamIndia pic.twitter.com/70TAebn9qn— Team India (@WeAreTeamIndia) September 30, 2023
आज एक्शन में ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट मीराबाई चानू नजर आएगी. साथ ही टोक्यो ओलंपिक में ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाली बॉक्सर लवलीना बोर्गोहेन 75kg कैटेगिरी में अपना बाउट जीतकर मेडल पक्का करना चाहेगी. टेनिस में रोहन बोपन्ना और रुतुजा भोसले की मिक्स डबल्स की जोड़ी गोल्ड मेडल मैच खेलने उतरेगी. वहीं आज ही के दिन दो बार इंडिया वर्सेस पाकिस्तान जंग देखने को मिलेगी. पहले मेंस स्क्वॉश फाइनल में भारत पाकिस्तान से भिड़ेगा, फिर इन दो चिर-प्रतिद्वंदी देशों की भिड़ंत मेंस हॉकी मैच में होगी.
भारत की अब तक की पदक तालिका
8 गोल्ड, 12 सिल्वर, 14 ब्रॉन्ज: कुल 34 मेडल
1: मेहुली घोष, आशी चौकसे और रमिता जिंदल- 10 मीटर एयर राइफल टीम इवेंट (शूटिंग): सिल्वर
2: अर्जुन लाल जाट और अरविंद सिंह, मेन्स लाइटवेट डबल स्कल्स (रोइंग): सिल्वर
3: बाबू लाल और लेख राम, मेन्स कॉक्सलेस डबल्स- (रोइंग): कांस्य
4: मेन्स कॉक्स्ड 8 टीम- (रोइंग): सिल्वर
5: रमिता जिंदल- वूमेन्स 10 मीटर एयर राइफल (शूटिंग): ब्रॉन्ज
6: ऐश्वर्य तोमर, रुद्रांक्ष पाटिल और दिव्यांश पंवार, 10 मीटर एयर राइफल टीम इवेंट (शूटिंग): गोल्ड
7: आशीष, भीम सिंह, जसविंदर सिंह और पुनीत कुमार- मेन्स कॉक्सलेस 4 (रोइंग): ब्रॉन्ज
8: परमिंदर सिंह, सतनाम सिंह, जकार खान और सुखमीत सिंह- मेन्स क्वाड्रपल स्कल्स (रोइंग): ब्रॉन्ज
9: ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर- मेन्स 10 मीटर एयर राइफल (शूटिंग): ब्रॉन्ज
10: अनीश, विजयवीर सिद्धू और आदर्श सिंह- मेन्स 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल (शूटिंग): ब्रॉन्ज
11:महिला क्रिकेट टीम: गोल्ड
12:नेहा ठाकुर डिंगी – ILCA4 इवेंट (सेलिंग): सिल्वर
13: इबाद अली- RS:X (सेलिंग): कांस्य
14: दिव्यकीर्ति सिंह, हृदय विपुल छेड, अनुश अग्रवाला और सुदीप्ति हजेला- ड्रेसेज टीम इवेंट (शूटिंग): गोल्ड
15: सिफ्त कौर सामरा, आशी चौकसे और मानिनी कौशिक-50 मीटर राइफल 3 पोजीशन टीम स्पर्धा (शूटिंग): सिल्वर मेडल
16: मनु भाकर, ईशा सिंह, रिदम सांगवान- 25 मीटर पिस्टल टीम स्पर्धा (शूटिंग): गोल्ड
17: सिफ्त कौर सामरा- वूमेन्स 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन (शूटिंग): गोल्ड मेडल
18: आशी चौकसे- वूमेन्स 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन (शूटिंग): ब्रॉन्ज
19: अंगद, गुरजोत और अनंत जीत- मेन्स स्कीट टीम स्पर्धा (शूटिंग): ब्रॉन्ज
20: विष्णु सर्वनन- ILCA7 (सेलिंग): ब्रॉन्ज
21: ईशा सिंंह, वूमेन्स 25 मीटर पिस्टल (शूटिंंग): सिल्वर
22: अनंत जीत सिंह, मेन्स स्कीट (शूटिंग): सिल्वर
23. रोशिबिना देवी वुशू (60 किग्रा): सिल्वर
24: अर्जुन चीमा, सरबजोत सिंह और शिव नरवाल- मेन्स 10 मीटर एयर पिस्टल (शूटिंग): गोल्ड
25. अनुश अग्रवाला, ड्रेसेज इंडिविजुअल (घुड़सवारी): कांस्य
29 सितंबर को इन खेलों में आए मेडल्स
26: ईशा सिंह, दिव्या टीएस और पलक गुलिया- वूमेन्स 10 मीटर एयर राइफल टीम स्पर्धा (शूटिंग): सिल्वर
27: ऐश्वर्य तोमर, अखिल श्योराण और स्वप्निल कुसाले- मेन्स 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन टीम स्पर्धा (शूटिंग): गोल्ड
28: रामकुमार रामनाथन और साकेत माइनेनी- मेन्स डबल्स (टेनिस): सिल्वर
29: पलक गुलिया- वूमेन्स 10 मीटर एयर पिस्टल (शूटिंग): गोल्ड
30: ईशा सिंह- वूमेन्स10 मीटर एयर पिस्टल (शूटिंग): सिल्वर
31: महिला टीम स्पर्धा (स्क्वैश): ब्रॉन्ज
32: ऐश्वर्य प्रताप सिंंह तोमर- मेन्स 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन (शूटिंग): सिल्वर
33: किरण बालियान (शॉट पुट): ब्रॉन्ज
30 सितंबर को इन खेलों में आए मेडल्स
34: भारत के सरबजोत सिंह और दिव्या टीएस, शूटिंंग (10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड इवेंट): सिल्वर