ABC NEWS: उन्नाव के सदर क्षेत्र के एक गांव में दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है. यहां 19 वर्षीय बीएससी की छात्रा की दुष्कर्म के बाद बेरहमी से हत्या कर दी गई. स्कूल से घर लौटी छोटी बहन बरामदे में खून से लथपथ उसका निर्वस्त्र शव पड़ा देखकर चीख पड़ी. एसपी दिनेश त्रिपाठी समेत अन्य अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर जांच की है और फारेंसिक टीम ने भी साक्ष्य संकलित किए हैं.
उन्नाव सदर कोतवाली क्षेत्र के गांव में शिक्षामित्र रहते हैं. उनके परिवार में आशा संगिनी पत्नी, दो बेटी व एक बेटा हैं. 19 वर्षीय बड़ी बेटी अजगैन क्षेत्र के महाविद्यालय में बीएससी द्वितीय वर्ष की पढ़ाई कर रही थी. उसकी छोटी बहन व एक भाई नगर के स्कूल में पढ़ते हैं.
गुरुवार को मां और पिता के काम पर जाने के बाद बीएससी छात्रा घर पर अकेली थी. दोपहर में करीब तीन बजे भाई-बहन स्कूल से घर लौटकर आए तो दरवाजा खुला देखकर अंदर गए और चीखते हुए बाहर की ओर भाग आए. उनकी चीख पुकार सुनकर लोगों की भीड़ एकत्र हो गई. पड़ोसियों ने अंदर जाकर देखा तो बरामदे में उनकी बड़ी बहन खून से लथपथ निर्वस्त्र पड़ी थी.
लोगों ने आशंका जताई कि घर में कोई आया और दुष्कर्म के बाद छात्रा की दीवार में सिर पटककर हत्या कर दी. दीवार पर भी खून की छींटे थीं। लोगों ने चादर डालकर छात्रा के शव को ढक दिया. सूचना पर पुलिस भी घटना स्थल पर पहुंच गई और जांच शुरू की है. जानकारी होते ही एसपी दिनेश त्रिपाठी भी पहुंचे और फारेंसिक टीम को बुलवाकर साक्ष्य संकलित कराए. पुलिस ने छात्रा के किसी पुरुष मित्र पर वारदात को अंजाम देने का संदेह जताया है. छात्रा के मोबाइल फोन की काल डिटेल खंगाल रही है. कोतवाली प्रभारी का कहना है कि मुकदमा दर्ज किया जा रहा है, जल्द ही आरोपित का भी पता कर लिया जाएगा.