ABC NEWS: (भूपेंद्र तिवारी) ऐसी क्या बात ही हुई थी जो इतना मारा की सारी जिंदगी ही खराब कर दी. दवा कारोबारी अमोलदीप भाटिया की पत्नी गुनीत कौर शनिवार की रात के बारे में आज भी सोचकर सहम जाती हैं.
उस दिन रात में क्या हुआ था, मीडिया से बातचीत में उन्होंने साझा किया. गुनीत कौर कहती हैं कि मैं और पति एक फ्रेंड के यहां से डिनर करके लौट रहे थे. जीटी रोड पर पीछे से एक कार सवार लोग हॉर्न पर हॉर्न मार रहे थे. वह साइड चाह रहे थे मगर साइड देने की स्थिति नहीं बन पा रही थी. सिटी क्लब के पास उन्होंने गाड़ी को रगड़ते हुए ओवरटेक किया और आगे जाकर गाड़ी लगा दी. उसमें से चार-पांच लोग उतर कर आए. मेरे पति ने गाड़ी का शीशा खोला. तो उसमें से एक बोला क्यों कार चला रहे हो तो मतलब साइड नहीं दोगे. इसपर पति ने सिर्फ इतना कह दिया तो क्या गाड़ी उड़ा कर ले जाएं क्या? तभी उस व्यक्ति ने उनकी आंख पर सीधे घूंसा मार दिया. उसके बाद वह बेसुध से हो गए.
गुंडों ने उन्हें बाहर घसीट लिया और लगभग 10-15 मिनट तक मारते रहे. गुनीत कहती है मैं हाथ जोड़कर उनसे माफी मांगती रही मगर उन्होंने एक न सुनी. तब तक कार से एक महिला निकली. मैं उसके पास भागकर गई मैंने कहा आप प्लीज रोक लो मत मारो. मगर वह टस से मस न हुई और देखती रही. दो दिन में पता चलेगी बाईं आंख की स्थिति सर गंगाराम अस्पताल दिल्ली में अमोलदीप की बाईं आंख का एमआरआई कराया गया. उसमें रोशनी बहुत कम बची है.
डाक्टरों ने हर एक घंटे में एक आई ड्रॉप और सुबह और शाम का ओइंटमेंट दिया है. अमोलदीप के साले सनी भाटिया कहते हैं कि दो दिन में स्थिति बताएंगे डाक्टर.