ABC NEWS: ( भूपेंद्र तिवारी ) कानपुर के पनकी में यूपीएसआइडीसी का भूखंड बेचने के नाम पर कारोबारी से 32.50 लाख की ठगी करने वाले युवक को पुलिस ने सोमवार देर रात मेहरबान सिंह का पुरवा से गिरफ्तार कर लिया. हालांकि, अभी मुकदमे में मुख्य आरोपित युवक के माता-पिता अभी फरार चल रहे हैं। पुलिस उनकी तलाश में जुटी हुई है.
दर्शनपुरवा निवासी कारोबारी हरिओम गुप्ता ने बताया कि बर्रा कर्रही निवासी सुरेश चंद्र वर्मा ने बताया कि उसकी पत्नी रीना के नाम पर पनकी साइड-चार औद्योगिक क्षेत्र में एक भूखंड है। जिस पर काकादेव की बैंक आफ बड़ौदा शाखा से 32.50 लाख रुपये का बैंक लोन बकाया है. जब तक यह जमा नहीं हो जाता वह भूखंड नहीं बेच पायेंगे. इस पर हरिओम ने इस साल 23 जनवरी को बैंक लोन अदा कर दिया और एग्रीमेंट कर लिया.
चकमा देकर भागा आरोपित
आरोप है कि जब तक एग्रीमेंट पर हस्ताक्षर की बात आई तो आरोपित कचहरी से चकमा देकर भाग निकले और अपने मोबाइल नंबर भी बंद कर लिये. जानकारी करने पर पता चला कि वह भूखंड रीना वर्मा का था ही नहीं और न ही उसे बेचने का अधिकार था.
मामले में रीना वर्मा का बेटा भी विराज सिंह भी आरोपित है. कारोबारी की तहरीर पर पनकी पुलिस ने धोखाधड़ी और अमानत में खयानत की रिपोर्ट दर्ज की थी.
पनकी थाना प्रभारी विक्रम सिंह ने बताया कि मुख्य आरोपित दंपती के बेटे विराज को बर्रा मेहरबान सिंह का पुरवा से गिरफ्तार कर लिया गया है उसे कोर्ट में पेश कर जेल भेजा गया है.