कानपुर जूही से लापता 3 बच्चे उन्नाव में मिले, झोले में लिये थे भगवान की वेशभूषा वाले कपड़े

News

ABC NEWS: कानपुर जूही से संदिग्ध हालात में लापता हुए तीन बच्चों को जूही थाने की पुलिस ने सोमवार को उन्नाव से बरामद कर लिया है. तीनों से पूछताछ की जा रही है. आखिर वह उन्नाव कैसे पहुंचे और घर से कैसे लापता हुए. कानपुर में दो बच्चों की अपहरण के बाद हत्या से पुलिस और परिजनों में दहशत थी, लेकिन बच्चों के मिलने के बाद से दोनों ने ही रात की सांस ली है.

‘ शिव तांडव ‘ का अभिनय करने जा रहे थे

जूही थाना पुलिस के मुताबिक देर रात उन्नाव टेंपो स्टैंड के पास तीनों बच्चों को एक महिला व पुरुष ने देखा था. पूछने पर ईशा ने उन्हें बताया था वह शिव तांडव का अभिनय करती है और पास में एक मैदान में कार्यक्रम चल रहा है, वहीं पर तीनों जा रहे हैं. उनके झोले में भगवान की वेशभूषा वाले कपड़े और अन्य सामान था. इसके बाद उसने पुलिस को सूचना दी थी. उन्नाव पुलिस ने बच्चों के बारे में जानकारी मिलते ही कानपुर जूही पुलिस को सूचना दी. इसपर देर रात कानुपर जूही थाना पुलिस उन्नाव पहुंची और सोमवार की सुबह पांच बजे बच्चों को लेकर आई. एसीपी आलोक सिंह ने बताया कि तीनों बच्चे उन्नाव में सकुशल मिल गए हैं, उनसे पूछताछ की जा रही है.

जूही में एक ही मोहल्ले के रहने वाले थे तीनों बच्चे

जूही रेलवे कॉलोनी में रहने वाले रिक्शा चालक सर्वेश का बेटा आयुष्मान उर्फ सूफियान (8) और प्रवेश का बेटा रेहान (10) पास की कच्ची बस्ती निवासी चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी नीरज बाल्मीकि की बेटी ईशा (12) के साथ रविवार शाम पांच बजे घर के बाहर खेल रहे थे. इसके बाद तीनों संदिग्ध हालात में लापता हो गए. तीनों के बच्चे घर नहीं पहुंचे तो परिवार और पूरे मोहल्ले में हड़कंप मच गया. सूचना पर जूही थाने की पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज करके तीनों बच्चों की तलाश शुरू कर दी थी.

डीसीपी साउथ प्रमोद कुमार ने बताया कि तीनों बच्चों की तलाश में पांच टीमों को लगाया गया था. इसके साथ ही जीआरपी और पड़ोसी जिले की पुलिस को भी सूचना दी गई थी. तीनों बच्चे सोमवार को उन्नाव में मिल गए हैं. तीनों को परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है.

अपहरण के बाद दहशत में तो नहीं छोड़ा

तीनों बच्चों के लापता होने के बाद से पुलिस बहुत तेजी से सक्रिय हो गई थी. क्यों कि कैंट में बीते महीने बच्चे को अगवा करने के बाद हत्या कर दी गई थी. क्यों कि हत्यारोपी इलाके के ही थे और पहचान खुलने के डर से बच्चे की हत्या कर शव गंगा में फेंक दिया था. इधर 11 अक्तूबर को बादशाहीनाका से बच्चे का अपहरण करने के बाद हत्या कर दी गई. इस बात को लेकर परिवार के लोग और पुलिस दहशत में थी. अब बच्चों के मिलने के बाद पुलिस की एक टीम तीनों से पूछताछ कर रही है. किसी ने अगवा करने के बाद फंसने के डर से या पुलिस की सक्रियता देखकर तो नहीं छोड़ दिया.

 

खबरों से जुड़े लेटेस्ट अपडेट लगातार हासिल करने के लिए आप हमें  Facebook, Twitter, Instagram पर भी ज्वॉइन कर सकते हैं … Facebook-ABC News 24 x 7 , Twitter- Abcnews.media Instagramwww.abcnews.media

You can watch us on :  SITI-85,  DEN-157,  DIGIWAY-157


For more news you can login- www.abcnews.media