सीमा हैदर का हुआ ऑडिशन, फिल्म में ‘रॉ एजेंट’ का किरदार निभाएगी

News

ABC NEWS: क्या सीमा हैदर की किस्मत खुलने वाली है? क्या पाकिस्तानी हसीना अब बॉलीवुड में एंट्री लेने को तैयार है? ये सवाल शायद हकीकत में बदलने वाले हैं. जी हां… फिल्म डायरेक्टर जयंत सिन्हा और भारत सिंह ने बुधवार को सीमा का ऑडिशन लिया है. वहीं फिल्म निर्माता अमित जानी भी उससे मुलाकात किए. जानी फायरफॉक्स प्रोडक्शन हाउस की टीम आज सीमा से मिलने उसके आशिक सचिन के घर गई थी.

फिल्म में क्या रोल?
जानकारी के मुताबिक, पाकिस्तान से भागकर भारत आई शादीशुदा सीमा फिल्म में ‘रॉ एजेंट’ का किरदार निभाएगी. जिस फिल्म में सीमा को रोल मिला है वह एक मर्डर स्टोरी फिल्म है. बता दें कि डायरेक्टर जयंत सिन्हा दर्जी कन्हैया लाल साहू की हत्या पर ‘A Tailor Murder Story’ नाम की एक फिल्म बना रहे हैं.

सीमा को किसका इंतजार?
सीमा से मिलने पहुंचे फिल्म निर्माता अमित जानी ने हिंदू धर्म अपनाने पर भगवा शॉल ओढ़ाकर उसका स्वागत किया. वहीं सीमा ने भी अमित जानी का पैर छूकर आशीर्वाद लिया. ऑडिशन के बाद सीमा ने कहा, ‘जानी जी ने ऑफर दी है. क्लीन चिट आने के बाद मैं वह फिल्म करूंगी.’ सीमा और फायरफॉक्स प्रोडक्शन हाउस दोनों को अब ATS की रिपोर्ट का इंतजार है.

एक साथ दो-दो गुड न्यूज
दरअसल, बीते कुछ दिनों से सीमा-सचिन की तबीयत बिगड़ी हुई है. घर की आर्थिक स्थिति भी डामाडोल है. ऐसे में एक साथ दो-दो गुड न्यूज उसे मिले हैं. गुजरात से दोनों के लिए पचास-पचास हजार रुपए सैलरी का ऑफर आया है. वहीं अब दोनों को फिल्म में रोल भी मिल गया है. हालांकि एटीएस समेत कई जांच एजेंसियां सीमा केस की तहकीकात कर रही हैं. ऐसे में बगैर क्लीन चिट मिले सीमा का हिरोइन बनने का सपना अभी दूर है. हालांकि डायरेक्टर और प्रोड्यूसर की ओर से सीमा-सचिन को फाइनल कर लिया गया है.

गौरतलब है कि पाकिस्तान से आई सीमा का यह दावा है कि पबजी गेम खेलते हुए उसे ग्रेटर नोएडा के सचिन से इश्क हो गया. प्यार का परवान इस कदर चढ़ा कि सीमा ने सरहद लांघने का प्लान बना डाला. पहले मार्च में दोनों नेपाल में भेंट किए। वहां एक साथ सात दिन बिताए. शादी भी किए. फिर सीमा पाकिस्तान गई और मई में अपने चारों बच्चों को लेकर दुबई से होते हुए नेपाल रास्ते अवैध तरीके से भारत में घुस गई. सीमा अब जांच एजेंसियों के रडार पर है. वहीं दया याचिका दायर कर उसने भारतीय नागरिकता की मांग भी की है.

खबरों से जुड़े लेटेस्ट अपडेट लगातार हासिल करने के लिए आप हमें  Facebook, Twitter, Instagram पर भी ज्वॉइन कर सकते हैं … Facebook-ABC News 24 x 7 , Twitter- Abcnews.media Instagramwww.abcnews.media

You can watch us on :  SITI-85,  DEN-157,  DIGIWAY-157


For more news you can login- www.abcnews.media