मेरठ में कैसे दलित वोटरों पर अटकी सुई, ‘राम का जादू’ चलने पर क्या संशय; क्या है समीकरण

News

ABC NEWS: UP के 80 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में से एक मेरठ पर चुनावी मुकाबला बेहद दिलचस्प हो गया है. यहां भाजपा, इंडिया गठबंधन और बसपा के बीच त्रिकोणीय मुकाबले की संभावना है. मेरठ लोकसभा सीट के लिए दूसरे चरण के तहत मतदान जारी है. मालूम हो कि बीजेपी ने लोकप्रिय टीवी धारावाहिक ‘रामायण’ में भगवान राम का किरदार निभाने वाले अरुण गोविल को मेरठ से मैदान में उतारा है. राजनीतिक जानकारों के मुताबिक, भाजपा उम्मीदवार की जीत काफी हद तक दलित वोटों के विभाजन और शहरी इलाकों में उच्च मतदान प्रतिशत पर निर्भर करती है. वोटिंग शुरू होने पर गोविल ने खुद कहा, ‘मैं सभी से अपील करना चाहता हूं कि सब लोगों को वोट जरूर डालना चाहिए. ये हमारा देश के प्रति कर्तव्य है. मतदान हमारा अधिकार है.’

अरुण गोविल के सामने मुख्य चुनौती समाजवादी पार्टी की प्रत्यासी सुनीता वर्मा हैं, जो दलित जाति से हैं। वह मेरठ की पूर्व मेयर हैं और पूर्व विधायक योगेश वर्मा की पत्नी हैं. अगर बसपा की बात करें तो उसने देवव्रत त्यागी को मैदान में उतारा है, जो जाति से ब्राह्मण हैं. हालांकि, इस सीट पर किसी भी बड़ी पार्टी से मुस्लिम उम्मीदवार न होने से चुनावी फाइट बेहद दिलचस्प हो गई है. पिछले कई लोकसभा चुनावों से मेरठ में भाजपा, सपा और बसपा के बीच त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिला है. ऐसा भी हुआ है कि मुस्लिम वोट सपा और बसपा के बीच बंटे हैं. इस सीट पर दलित भी बड़ी संख्या में हैं। ये यहां पर मुसलमानों के बाद दूसरे सबसे बड़ा मतदाता समूह हैं. परंपरागत रूप से मेरठ के ज्यादा दलित बसपा को वोट देते हैं.

अरुण गोविल के खिलाफ बाहरी वाला मुद्दा भी 
2019 के लोकसभा चुनाव में एसपी-बीएसपी ने मिलकर ताल ठोंका था. इस दौरान बीजेपी 5 हजार से भी कम वोटों से यहां पर जीती. टीवी सीरियल में गोविल ने भगवान राम का किरदार निभाया जिससे उन्हें लोकप्रियता मिली. हाल ही में अयोध्या में मंदिर निर्माण को लेकर बीजेपी को उम्मीद है कि राम फैक्टर का लाभ मिलेगा. भाजपा नेताओं का मानना है कि गोविल के साथ बड़ी संख्या में दलित वोटर्स भी आ सकते हैं. साथ ही, अधिक से अधिक संख्या में मतदान होने और मोदी फैक्टर से पार्टी को फायदा होने की उम्मीद है. हालांकि, गोविल के खिलाफ दूसरे दलों की ओर से यह बात जोरशोर से उठाई जा रही है कि वो बाहरी हैं. इस पर ‘राम’ लगातार कहते हैं कि वे मेरठ में हमेशा बने रहेंगे. अब यह देखना होगा कि आज वोटिंग खत्म होने के बाद किस तरह की बातें निकलकर सामने आती हैं.

खबरों से जुड़े लेटेस्ट अपडेट लगातार हासिल करने के लिए आप हमें  Facebook, Twitter, Instagram पर भी ज्वॉइन कर सकते हैं … Facebook-ABC News 24 x 7 , Twitter- Abcnews.media Instagramwww.abcnews.media

You can watch us on :  SITI-85,  DEN-157,  DIGIWAY-157


For more news you can login- www.abcnews.media