मुरादाबाद से रुचि वीरा ही होंगी सपा उम्मीदवार, एसटी हसन का काटा गया टिकट

News

ABC NEWS: मुरादाबाद सीट पर कन्फ्यूजन खत्म हो गई है. इस सीट पर आजम खान खेमे की रुचि वीरा ही उम्मीदवार होंगी. समाजवादी पार्टी ने इस सीट से एसटी हसन को उम्मीदवार बनाया था और उन्होंने अपना नामांकन भी दाखिल कर लिया था. अब अंदरूनी कलह के चलते उन्हें अपना पांव पीछे छींचना पड़ा. उन्होंने ऐलान कर दिया है कि वह अपना नामांकन वापस लेंगे.

एसटी हसन ने आजतक से खास बातचीत में कहा कि वह अब समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार नहीं होंगे. वह अपना पर्चा वापस लेंगे. माना जा रहा है कि आजम खान के कड़े विरोध के बाद सपा को अपना फैसला बदलना पड़ा. एसटी हसन ने कहा कि जब एक बार टिकट दे चुके थे तो कोई कारण तो नहीं था. उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव ही बेहतर बता पाएंगे कि टिकट क्यों काटा गया है. सपा नेता ने कहा कि अखिलेश पार्टी के नेता हैं, जिसको चाहें लड़ाएं, जिसको चहें ना लड़ाएं.

‘हम अखिलेश की आइडियोलॉजी के साथ’
एसटी हसन ने कहा, “टिकट होना या ना होना वो एसटी हसन की शख्सियत को खत्म नहीं कर सकता – जो आइडियोलॉजी हमारी है, जो आइडियोलॉजी मुलायम सिंह यादव की थी और जो आइडियोलॉजी अखिलेश यादव जी की है हम उसी के साथ हैं.” सपा नेता ने कहा, “मैं मुस्लिम वर्ग से आता हूं. हिन्दुस्तान की तारीख में मुसलमान 70 सालों में सबसे ज्यादा दुखी है. उन्होंने (अखिलेश) ने ही मुझे पार्लियामेंट भेजा था. जाहिर है जो इंसाफ की बात होगी वही तो मैं करुंगा.”

आजम खान और अखिलेश की जेल में मुलाकात
आजम खान और अखिलेश यादव की हाल ही में सीतापुर जेल में मुलाकात हुई थी. इसके बाद ही एसटी हसन की उम्मीदवार पर अखिलेश ने कैंची चला दी. दरअसल, आजम खान चाहते थे कि अखिलेश रामपुर से चुनाव लड़ें लेकिन कथित रूप से वह इसके लिए राजी नहीं हुए. इसके बाद रामपुर में आजम समर्थकों ने सपा का विरोध करना शुरू कर दिया और चुनाव के बहिष्कार का ऐलान किया. इसकी आंच मुरादाबाद तक पहुंच गई.

क्या एसटी हसन को मिलेगी रामपुर सीट?
माना जा रहा है कि अखिलेश के साथ मुलाकात में आजम खान ने रुचि वीरा को ही मुरादाबाद सीट से उम्मीदवार बनाने की अपील की थी. इस मुलाकात के बाद से ही एसटी हसन के टिकट कटने की खबरें सामने आई. सपा ने रामपुर सीट के लिए भी उम्मीदवार का ऐलान नहीं किया है. मसलन, इस बीच सवाल यह भी है कि क्या अखिलेश एसटी हसन को रामपुर से चुनाव लड़ाएंगे? अगर ऐसा होता भी है तो क्या आजम समर्थक इसपर राजी होंगे?

खबरों से जुड़े लेटेस्ट अपडेट लगातार हासिल करने के लिए आप हमें  Facebook, Twitter, Instagram पर भी ज्वॉइन कर सकते हैं … Facebook-ABC News 24 x 7 , Twitter- Abcnews.media Instagramwww.abcnews.media

You can watch us on :  SITI-85,  DEN-157,  DIGIWAY-157


For more news you can login- www.abcnews.media