सलमान खान के घर के बाहर बदमाशों ने की फाय​रिंग, बॉलीवुड सुपरस्टार ने की CM शिंदे से बात

News

ABC News: बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान के घर के बाहर रविवार की सुबह दो अज्ञात व्यक्तियों ने गोलीबारी की. सलमान का गैलेक्सी अपार्टमेंट बांद्रा में है, जहां वो रहते हैं. गौरतलब हो कि सलमान खान को कई बार जान से मारने की धमकी दी जा चुकी है,, जिसके चलते उनकी सुरक्षा भी बढ़ाई गई है. घटना के बाद महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने अभिनेता सलमान खान से फोन पर बातचीत की.

आपको बता दें कि सलमान खान के साथ हमेशा उनके पर्सनल सिक्योरिटी गार्ड के अलावा मुंबई पुलिस के जवान भी रहते हैं. मुंबई में सलमान खान के गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर रविवार सुबह 5 बजे के करीब दो अनजान शख्स ने कई राउंड फायरिंग की है. इस घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई, वहीं सलमान खाने के फैंस चिंतित हो गए. बताया जा रहा है कि फायरिंग करने के बाद दोनों हमलावर फरार हो गए. दोनों हमलावरों ने हेलमेट पहना हुआ था जिसके चलते उनकी पहचान नहीं हो पाई है. सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस के साथ ही क्राइम ब्रांच की टीम मौके पर पहुंची और घटनास्थल का जायजा लिया. सलमान खान के घर के बाहर किसने गोली चलाई और क्यों चलाई इसकी जांच की जा रही है. फिलहाल, सलमान खान के घर के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी गई है.

गौरतलब हो कि सलमान खान को गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई की तरफ से कई बार धमकी मिल चुकी है. गैंग्स्टर लॉरेंस विश्नोई खुद या अपने गुर्गों से सलमान खान को धमकी दिलवा चुका है. फिलहाल, सलमान खान की सुरक्षा को बढ़ा दिया गया है जिसके चलते वह हमेशा सिक्योरिटी गार्ड के घेरे में रहते हैं. सलमान खान के काम की बात करें तो उनकी पाइपलाइन में ‘टाइगर वर्सेज पठान’, ‘सिकंदर’, ‘प्रेम की शादी’, ‘दबंग 4’ जैसी कई फिल्में हैं. वहीं, इस घटना के बाद महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने अभिनेता सलमान खान से फोन पर बातचीत की और उन्हें सुरक्षा को लेकर आश्वासन दिया. मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने मुंबई पुलिस कमिश्नर से चर्चा की और सलमान खान की सुरक्षा बढ़ाने का सुझाव दिया है. वहीं, महाराष्ट्र के गृहमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि पुलिस इस मामले की जांच कर रही है. जब जानकारी सामने आएगी तो आप लोगो को दी जाएगी, अटकलबाजी करने की कोई जरूरत नहीं है.

खबरों से जुड़े लेटेस्ट अपडेट लगातार हासिल करने के लिए आप हमें  Facebook, Twitter, Instagram पर भी ज्वॉइन कर सकते हैं … Facebook-ABC News 24 x 7 , Twitter- Abcnews.media Instagramwww.abcnews.media

You can watch us on :  SITI-85,  DEN-157,  DIGIWAY-157


For more news you can login- www.abcnews.media