ABC News: केडीए ने एक बार फिर कर्नलगंज, बेकनगंज, कंघी मोहाल और नाला रोड में व्यापक रूप से अभियान चलाया और यहां पर सीलिंग की कार्रवाई की. सीलिंग की इस कार्रवाई में इस बार बेसमेंट के साथ अवैध निर्माणों को भी शामिल किया गया. केडीए की इस कार्रवाई से पूरे इलाके में हड़कंप मचा रहा. इस दौरान केडीए अधिकारियों के साथ भारी फोर्स भी मौजूद रहा.
इन निर्माणों पर हुई कार्रवाई
– कंघी मोहाल में मो. नईम के परिसर संख्या-100/414 को किया गया सील
– कर्नलगंज में मो. नफीस परिसर संख्या-100/153 को किया गया सील
– बेकनगंज में मो. माइले आलम के परिसर संख्या-99/50 को सील किया गया
– कर्नलगंज बड़ी मैदान के पास मो. जावेद का पररिसर संख्या-100/100 सील
– हसरत मोहानी कंपाउंड चमनगंज में मो. नजमी के छह मंजिला मकान के बेसमेंट में संचालित गद्दा कारखाना सील
– हसरत मोहानी कंपाउंड चमनगंज में अनवर खान के परिसर संख्या- 88/384 में बेसमेंट में अवैध रूप से चल रहा चप्पल कारखाना सील
– हसरत मोहानी कंपाउंड चमनगंज में अशरफ खान के परिसर संख्या-88/384 के बेसमेंट में अवैध रूप से चल रहा साईकिल रिक्शा पहिया कारखाना सील
– हसरत मोहानी कंपाउंड चमनगंज में हबीबुर्रहमान खान के परिसर संख्या-88/384 के बेसमेंट में अवैध रूप से चल रहा चमड़े का कारखाना सील
– सराय कंपाउंड भन्नानापुरवा में मो. अवकार के बेसमेंट को किया गया सील
– कर्नलगंज में सरफराज के परिसर संख्या-100/158 के बेसमेंट में चल रहे रेडीमेड कपड़े के कारखाने को किया गया सील
– नाला रोड में परवेज के परिसर संख्या 99/105 ए के बेसमेंट में अवैध रूप से चल रहा रेडीमेड कपड़ों का कारखाना सील
– नाला रोड में आरिफ के परिसर संख्या 99/233 के बेसमेंट में अवैध रूप से चल रहा रेडीमेड कपड़ों का कारखाना सील
– नाला रोड में अदनान अंसारी के परिसर संख्या-99/302 के बेसमेंट में अवैध रूप से चल रहे बिस्कुट कारखाने को किया गया सील
– नाला रोड में मो. आगम के परिसर संख्या-99/285 के बेसमेंट में अवैध रूप से संचालित मशीन बनाने के कारखाने को किया गया सील
अन्य स्थानों पर भी हुई कार्रवाई
इसी तरह केडीए अधिकारियों ने किदवईनगर के ब्लॉक, ओ ब्लॉक, श्यामनगर, रमईपुर में भी अभियान चलाकर अवैध निर्माणों को सील किया. पनकी में भी दो अवैध निर्माणों के खिलाफ सीलिंग की कार्रवाई की गई