कश्मीर में 32 साल बाद खुले सिनेमा हॉल, आतंकियों ने 1990 में करा दिए थे बंद

News

ABC NEWS: कश्मीर को करीब तीन दशकों के बाद मनोरंजन का बड़ा तोहफा मिलने जा रहा है. मंगलवार को लेफ्टिनेंट जनरल मनोज सिन्हा घाटी के पहले मल्टिप्लेक्स का उद्घाटन कर दिया है. रविवार को भी सिन्हा ने दक्षिण कश्मीर के शोपियां और पुलवामा जिलों में सिनेमाघरों की शुरुआत की थी. खबर है कि INOX चेन के इस मल्टिप्लेक्स में आमिर खान स्टारर ‘लाल सिंह चड्ढा’ के प्रीमियर से फिल्मो का प्रदर्शन शुरू होगा.

इस मल्टिप्लेक्स में तीन स्क्रीन होंगी, जहां 522 दर्शक एक बार में फिल्म का मजा ले सकेंगे. सबसे पहले यहां कश्मीर में ही आंशिक रूप से शूट हुई आमिर खान की फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ दिखाई जाएगी. इसके बाद 30 सितंबर को सैफ अली खान और ऋतिक रोशन की फिल्म ‘विक्रम वेधा’ का प्रदर्शन होगा. फिलहाल, दिन में सुबह 9 बजे से लेकर शाम 6 बजे के बीच तीन शो चलाने की योजना है. बाद में दर्शकों की संख्या को देखकर इसमें बदलाव किए जाएंगे.

1990 के समय में भी कुछ सिनेमाघरों को खोलने की कोशिशें की गई थीं. हालांकि, आतंकवाद के चलते प्रयास पूरी तरह सफल नहीं हो पाए. सितंबर 1999 में आतंकियों ने लाल चौक पर स्थित रीगल सिनेमा पर ग्रेनेड से हमला कर दिया था. कहा जाता है कि 80 के दशक तक भी घाटी में करीब एक दर्जन सिनेमाघर थे, लेकिन मालिकों को दहशतगर्दों की तरफ से मिली धमकियों की चलते बंद हो गए.

खबरों से जुड़े लेटेस्ट अपडेट लगातार हासिल करने के लिए आप हमें  Facebook, Twitter, Instagram पर भी ज्वॉइन कर सकते हैं … Facebook-ABC News 24 x 7 , Twitter- Abcnews.media Instagramwww.abcnews.media

You can watch us on :  SITI-85,  DEN-157,  DIGIWAY-157


For more news you can login- www.abcnews.media