ऑनलाइन फ्रॉड का शिकार हुईं भाबीजी घर पर हैं की अंगूरी भाभी, निराश होकर कही ऐसी बात

News

ABC News: टीवी का पॉपुलर शो ‘भाबीजी घर पर है’ फेम शुभांगी अत्रे उर्फी अंगूरी भाभी की जबरदस्त फैन फॉलोइंग है. पल-पल के अपडेट्स भी शुभांगी अत्रे सोशल मीडिया पर फैन्स संग शेयर करती हैं. फैन्स भी अपनी अंगूरी भाभी से इसी तरह कनेक्टेड भी रहते हैं. हाल ही में शुभांगी अत्रे उर्फ अंगूरी भाभी को साइबर सेल का सहारा लेना पड़ गया. दरअसल, शुभांगी अत्रे ऑनलाइन फ्रॉड यानी की ठगी हो गई है, जिसके बाद वह मामला दर्ज कराने साइबर सेल पहुंचीं.

टाइम्स ऑफ इंडिया संग बातचीत में शुभांगी अत्रे ने पूरे मामले की जानकारी दी. शुभांगी अत्रे ने कहा कि 8 सितंबर को मैं अपने लिए ऑनलाइन कुछ चीजें ऑर्डर कर रही थी. जहां से मैं ऑर्डर कर रही थी, वह जाना-माना ऑनलाइन फैशन ऐप है. मैंने ऑर्डर किया और मेरे पास तुरंत एक कॉल आई. उन्होंने मेरे घर का पता कन्फर्म किया और पूछा कि मैं उनकी वेबसाइट से पिछले तीन साल से शॉपिंग कर रही हूं, मेरा कैसा एक्स्पीरियंस है. इसके साथ ही उन्होंने मेरे को मेरी ऑर्डर डिटेल्स भी बताई. मुझे वह कॉल काफी ठीक लगी. मुझे कहीं से भी यह नहीं हुआ कि मेरे साथ कुछ ऐसा होने वाला है. उनके पास मेरी सारी डिटेल्स थीं, जो एक कंपनी के पास होती हैं. पहले दो लड़कियों ने मेरे से बात की, इसके बाद कॉल पर दो लड़के जुड़े. शुभांगी अत्रे ने आगे बताया कि उन दोनों ही लड़कों ने मुझे कहा कि मैं उनकी प्रीमियम मेंबर हूं. ऐसे में वह मुझे एक प्रोडक्ट फ्री देना चाहते हैं. मैं इस तरह की चीजें इग्नोर करती हूं, क्योंकि मेरे पास इस तरह की कॉल्स काफी आती हैं, लेकिन ये मुझे सही लगी इसलिए मैंने हांमी भर दी. मुझे इन लोगों ने कुछ विकल्प दिए, जिसमें से मुझे खुद के लिए एक चीज चुननी थी. उसके बाद मुझे इन लोगों ने कहा कि मुझे केवल जीएसटी अमाउंट देना होगा. मैंने जीएसटी अमाउंट दिया और कई सारी ट्रांजेक्शन हुईं. मेरे अकाउंट से पैसा निकल लिया गया. शुभांगी अत्रे को उसी समय महसूस हुआ कि उनके साथ ठगी हो गई है. ऐसे में एक्ट्रेस ने अपने सारे एटीएम कार्ड्स ब्लॉक कराए. शुभांगी अत्रे ने कहा कि मुझे लगा ही नहीं कि ऐसा कुछ होगा मेरे साथ, क्योंकि मेरे पास उनकी ऑफीशियल वेबसाइट से मैसेजेज आ रहे थे. लेकिन जब कुछ ट्रांजेक्शन हुईं तो मुझे पता लग गया कि ठगी जा चुकी हूं. मैंने तुरंत अपने कार्ड्स ब्लॉक कराए. शुभांगी अत्रे अपने सभी फैन्स और फॉलोअर्स को इसके बारे में सतर्क करते हुए कहती हैं कि इस तरह की कॉल्स न लें और न ही विश्वास करें. जागरूकता इसके बारे में फैलाना बहुत जरूरी हो गया है. आजकल बहुत ऑनलाइन ठगी हो रही है. शुभांगी अत्रे ने साइबर पुलिस में इस मामले की कम्प्लेंट दर्ज कराई है. शुभांगी अत्रे का कहना है कि उन्होंने यह इसलिए किया, जिससे उनकी तरह और लोग इसका न हों. शुभांगी अत्रे ने कहा कि 9 सितंबर को मैंने साइबर पुलिस में इसकी शिकायत दर्ज कराई है. मैं यशस्वी यादव से मिली जो स्पेशल आईजी, महाराष्ट्र साइबर डिपार्टमेंट में कार्यरत हैं. उन्होंने मुझे बताया कि ये साइबर फ्रॉड किस तरह होता है. उम्मीद करती हूं कि ये लोग पकड़े जाएं. मेरे लिए यह काफी अपसेट कर देने वाला वाकया रहा. मैं यह नहीं कहूंगी कि मेरे खाते से जो पैसा निकाला गया वह काफी बड़ा अमाउंट था, लेकिन जो भी था वह मेरी मेहनत की कमाई थी. मैं नहीं चाहती कि कोई मेरी मेहनत की कमाई गलत तरीके से इस्तेमाल करें.

खबरों से जुड़े लेटेस्ट अपडेट लगातार हासिल करने के लिए आप हमें  Facebook, Twitter, Instagram पर भी ज्वॉइन कर सकते हैं … Facebook-ABC News 24 x 7 , Twitter- Abcnews.media Instagramwww.abcnews.media

You can watch us on :  SITI-85,  DEN-157,  DIGIWAY-157


For more news you can login- www.abcnews.media