India vs Bharat विवाद का अक्षय कुमार की फिल्म पर असर, रिलीज से ठीक एक महीने पहले बदला नाम

News

ABC NEWS: देश में इन दिनों नाम को लेकर एक नया विवाद खड़ा हो गया है कि क्या हमारे देश का नाम भारत होना चाहिए या इंडिया. अब इस विवाद की जद में फिल्में भी आ गई हैं. अक्षय कुमार की आने वाली फिल्म मिशन रानीगंज की टैगलाइन बदल दी गई है. इसमें इंडिया की जगह अब भारत लिख दिया गया है. इस फिल्म का टाइटल द ग्रेट इंडियन रेस्क्यू (The Great Indian Rescue) था लेकिन अब रिलीज से कुछ ही समय पहले इसका नाम बदल दिया गया है और अब ये मिशन रानीगंज (Mission Raniganj) के नाम से रिलीज होगी.

हालांकि रिलीज से ठीक एक महीने पहले अक्की की फिल्म का टाइटल क्यों बदला गया है इसकी वजह की जानकारी फिलहाल नहीं है. लेकिन अब फिल्म को इसी नाम से रिलीज किया जाएगा ये कन्फर्म है. वहीं फिल्म से अक्षय का लुक तो काफी पहले ही रिवील किया जा चुका है और अब बारी है इसके टीजर की जो कल रिलीज होने वाला है. खुद अक्षय कुमार ने इंस्टाग्राम पर ये जानकारी शेयर की है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Akshay Kumar (@akshaykumar)

सच्ची घटना पर आधारित है फिल्म
जी हां..अक्षय पहले भी कुछ सच्ची घटनाओं पर बनी फिल्मों में नजर आ चुके हैं और उन्हें खूब सराहा गया था लिहाजा एक बार फिर वो इतिहास के गर्त में छिपी अनदेखी कहानी को लेकर आने वाले हैं. फिल्म में वो माइनिंग इंजीनियर जसवंत सिंह गिल के रोल में होंगे. जिन्होंने 1989 में जमीन के नीचे फंसे 350 फीट माइनर्स की जान अपनी बहादुरी से बचाई थी. फिल्म की जब से अनाउंसमेंट हुई तभी से ये चर्चा में है और इसका इंतजार किया जा रहा है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Akshay Kumar (@akshaykumar)

कब रिलीज होगी मिशन रानीगंज
इसकी रिलीज डेट 6 अक्टूबर बताई जा रही है यानि अगले महीने फिल्म सिनेमाघरों में आएगी वहीं इसी के साथ सनी देओल के बेटे राजवीर देओल की फिल्म दोनों भी रिलीज होगी. जिसका ट्रेलर हाल ही में रिलीज कर दिया गया है. इस फिल्म से पूनम ढिल्लों की बेटी पलोमा भी एक्टिंग में डेब्यू कर रही हैं.

खबरों से जुड़े लेटेस्ट अपडेट लगातार हासिल करने के लिए आप हमें  Facebook, Twitter, Instagram पर भी ज्वॉइन कर सकते हैं … Facebook-ABC News 24 x 7 , Twitter- Abcnews.media Instagramwww.abcnews.media

You can watch us on :  SITI-85,  DEN-157,  DIGIWAY-157


For more news you can login- www.abcnews.media