सतीश कौशिक की पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद फिर फॉर्म हाउस पहुंची पुलिस, खंगाले CCTV फुटेज

News

ABC News: बॉलीवुड के फेमस एक्टर-डायरेक्टर सतीश कौशिक के अचानक निधन से हर कोई सदमे मे हैं. वहीं इस बीच दिल्ली पुलिस के सूत्रों ने खुलासा किया था कि सतीश की मौत संदिग्ध परिस्थितों में हुई है. पुलिस सतीश कौशिक की पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने का इंतजार कर रही थी. वहीं अब खबर आ रही है कि सतीश कौशिक की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट मिलने के बाद दिल्ली पुलिस ने शनिवार को फिर से उस फार्महाउस का दौरा किया, जहां दिग्गज अभिनेता ने अपने निधन से पहले होली पर पार्टी की थी.

पुलिस सूत्रों के अनुसार दिवंगत अभिनेता की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट मिलने के बाद, दिल्ली पुलिस फिर से फार्महाउस पहुंची और सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला. वहीं सूत्रों के मुताबिक 66 साल के एक्टर की मौत की जांच पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के आधार पर होगी. सूत्रों के मुताबिक, पोस्टमार्टम के दौरान मौजूद डॉक्टरों को अभिनेता की मौत पर कुछ भी संदिग्ध नहीं लगा. वहीं दिल्ली पुलिस ने कहा, “दिवंगत एक्टर के बल्ड सैंपल और हार्ट की रिपोर्ट का अभी इंतजार है और ये भी जल्द आ जाएगी.” इससे पहले दिन में, दिल्ली पुलिस के सूत्रों ने कहा था कि दिल्ली के दक्षिण-पश्चिम जिले की पुलिस की एक क्राइन टीम ने उस फार्महाउस का दौरा किया, जहां सतीश कौशिश होली की पार्टी के लिए गए थे. सूत्रों के अनुसार, जांच टीम ने फार्महाउस से कुछ ‘दवाएं’ बरामद की थी. फार्म हाउस पर एक उद्योगपति ने होली पार्टी आयोजित की थी. दिल्ली पुलिस के सूत्रों ने कहा, “दवाओं की जांच की जा रही है.”दिल्ली पुलिस के सूत्रों ने ये भी कहा, “फार्महाउस में एक पार्टी आयोजित की गई थी, जो एक उद्योगपति की थी.” उन्होंने कहा कि उद्योगपति एक अन्य मामले में वांछित है. वहीं सतीश कौशिक की पोस्टमार्टम रिपोर्ट की बात करें तो इसके मुताबिक उनका हार्ट बढ़ा हुआ था. उसका वजन लगभग 650 ग्राम था जो काफी ज्यादा होता है. दोनों ही मुख्य नसें ब्लॉक थी और हार्ट पर फैट की लेयर चढ़ी थी. अभी तक ये हार्ट अटैक के चलते मौत ही मानी जा रही है. इन सबके बीच दिवंगत एक्टर के ब्लड सैंपल भी जांच के लिए भेजे गए हैं हार्ट के सैंपल को पिजर्व किया गया है जिसकी जांच की जाएगा. बता दें कि सतीश कौशिश की पोस्टमार्टम रिपोर्ट पुलिस को रिपोर्ट सौंप दी गई है

खबरों से जुड़े लेटेस्ट अपडेट लगातार हासिल करने के लिए आप हमें  Facebook, Twitter, Instagram पर भी ज्वॉइन कर सकते हैं … Facebook-ABC News 24 x 7 , Twitter- Abcnews.media Instagramwww.abcnews.media

You can watch us on :  SITI-85,  DEN-157,  DIGIWAY-157


For more news you can login- www.abcnews.media