ABC NEWS: बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान की अपकमिंग फिल्म ‘टाइगर-3’ का टीजर वीडियो पिछले दिनों रिलीज कर दिया गया है और इसकी रिलीज डेट भी तय है. मेकर्स ने पोस्टर्स और टीजर वीडियो में भी बताया है कि फिल्म 10 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. हालांकि अब एक ताजा रिपोर्ट में बताया जा रहा है कि सलमान खान स्टारर इस फिल्म की रिलीज डेट में बदलाव किया जा सकता है.
टाइगर-3 की रिलीज डेट पर कनफ्यूजन
‘TIGER 3’ RELEASE DATE: WAIT-N-WATCH… I’m in the know that #YRF has still not locked the *release date* of #Tiger3… Yes, it is arriving on #Diwali2023, the makers will announce the date soon… Everything else till then is pure speculation… Watch this space for official… pic.twitter.com/3kOsGGm11l
— taran adarsh (@taran_adarsh) October 2, 2023
ट्रेड विशेषज्ञ तरण आदर्श ने अपने एक ट्वीट में बताया, “टाइगर 3 की रिलीज डेट के लिए थोड़ा इंतजार कीजिए. मुझे पता चला है कि टाइगर-3 की रिलीज डेट अभी कन्फर्म नहीं की गई है. हां, यह दिवाली पर ही रिलीज होगी लेकिन मेकर्स इसकी सटीक रिलीज डेट का जल्द ही ऐलान करेंगे. तक तक के लिए जो कुछ है वो कोरी कयासबाजी है.”
इस बार बेटे के लिए जंग लड़ेगा टाइगर
सलमान खान और कटरीना कैफ स्टारर फिल्म का टीजर हाल ही में रिलीज किया गया था जिसमें दिखाया गया है कि ‘टाइगर-3’ में सलमान खान अपने देश के लिए तो लडे़ंगे ही, लेकिन साथ ही साथ वह अपने बेटे के लिए भी लड़ेंगे। टीजर में दिखाया गया है कि सलमान खान को पकड़ लिए जाने के बाद उन्हें भारत अब गद्दार कह रहा है।
ज्यादा आगे-पीछे नहीं होगी रिलीज डेट
इस बार ‘टाइगर’ को न सिर्फ खुद को सही साबित करते हुए देश को बचाना है, बल्कि अपने बेटे की नजरों में खुद को एक देशभक्त भी दिखाना है। फिल्म की रिलीज डेट में अगर बदलाव हुआ भी तो बहुत ज्यादा नहीं होगा, क्योंकि अभी तक नवंबर में सिर्फ एक ही फिल्म की रिलीज डेट नजर आ रही है. यानी टाइगर-3 के लिए नवंबर का महीना बड़ा ही मुफीद साबित हो सकता है।