‘India Lockdown’ का टीजर हुआ रिलीज, देखकर ताजा हो जाएंगे महामारी में मिले सारे जख्म

News

ABC News: डायरेक्टर मधुर भंडारकर की फिल्म ‘इंडिया लॉकडाउन’ का टीजर जारी कर दिया गया है. ये फिल्म कोरोना महामारी के समय देश के बदतर हालातों की कहानी पर आधारित है. फिल्म का टीजर बेहद खौफनाक है जिसमें जनता भारत बंद के बाद पैदल घरों को लौटने और रोजी-रोटी की तलाश में भटकने को मजबूर नजर आ रही है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Taran Adarsh (@taranadarsh)

लॉकडाउन पर बनी इस फिल्म को देख आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे. टीजर ने कोरोना महामारी के समय मिले सारे जख्म ताजा कर दिए हैं, फिल्म के टीजर में 21 दिनों के लिए किए भारत बंद के एलान का खौफनाक नजारा देखने को मिला है. टीजर की शुरुआत में बताया जाता है, 24 मार्च 2020 को जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 21 दिनों के लिए देशभर में लॉकडाउन की घोषणा कर दी थी. इसके बाद हालात भगदड़ वाले हो गए थे. बड़े-बड़े शहरों से मजदूरों का पलायन शुरू हो गया था. इस भारत बंद से दिहाड़ी मजदूर और सेक्स वर्कर्स की कमाई पर सीधे असर पड़ा था जिनकी कहानी फिल्म में दिखाई जाएगी. टीजर की एक झलक में एक्टर प्रतीक बब्बर मजदूर के रोल में नजर आ रहे हैं, जो पैदल ही घर लौटने का फैसला करते हैं. साथ ही मरीजों का इलाज करते हुए PPE किट पहने डॉक्टर को देखना भी महामारी के खौफनाक दिनों की याद दिलाता है. इंडिया लॉकडाउन का टीजर जबरदस्त है, फिल्म में कलाकारों की परफॉर्मेंस भी कमाल की है. यह फिल्म 2 दिसंबर, 2022 को ओटीटी प्लेटफॉर्म जी-फाइव (Zee5) फिल्म की रिलीज होने वाली है. कुछ दिनों पहले ही मेकर्स ने ‘इंडिया लॉकडाउन’ का फर्स्ट पोस्टर भी जारी किया था. फिल्म में एक्टर प्रतीक बब्बर लीड रोल में हैं, प्रतीक के अलावा आहना कुमार, श्वेता बसु प्रसाद भी अहम रोल में नजर आ रहे हैं. सच्ची घटना पर आधारित इस फिल्म की ज्यादातर शूटिंग लॉकडाउन में ही की गई थी.

खबरों से जुड़े लेटेस्ट अपडेट लगातार हासिल करने के लिए आप हमें  Facebook, Twitter, Instagram पर भी ज्वॉइन कर सकते हैं … Facebook-ABC News 24 x 7 , Twitter- Abcnews.media Instagramwww.abcnews.media

You can watch us on :  SITI-85,  DEN-157,  DIGIWAY-157


For more news you can login- www.abcnews.media