ABC NEWS: गुरुवार को कानपुर पुलिस कमिश्नर कैंप ऑफिस के बाहर जल निगम की गंगा नियंत्रण प्रदूषण इकाई ने खुदाई शुरू की. कमिश्नर कैंप रोड को दोनों तरफ से बंद कर करीब 7 मीटर गहरी खुदाई की गई. अचानक रोड ब्लॉक किए जाने से भीषण जाम की स्थिति बन गई.
15 दिन का समय लग सकता है
गंगा प्रदूषण नियंत्रण इकाई के सीवर प्रोजेक्ट के प्रोजेक्ट मैनेजर विशाल सिंह ने बताया कि अंग्रेजों के जमाने का बना डाट नाला धंस गया था. इसे बनाने का काम शुरू किया गया है. इसके लिए करीब 7 मीटर गहराई में खुदाई शुरू की गई है. 15 दिन का समय धंसे हुए डाट नाला को बनाने में वक्त लग सकता है.
लग गया भीषण जाम
रोड ब्लॉक किए जाने से ग्वालटोली की तरफ से आने वाला पूरा ट्रैफिक लालइमली रोड की तरफ डायवर्ट कर दिया गया. दोपहर में शीलिंग हाउस स्कूल की छुट्टी होने पर भीषण जाम की स्थिति बन गई. करीब 2 घंटे तक जाम लगा रहा। वहीं पूरे दिन रुक-रुककर जाम लगता रहा. वहीं 15 दिन के लिए रोड ब्लॉक की गई है.