कानपुर के बेगमपुरवा से सपा प्रत्याशी पत्नी की जीत पर ऐसे फुट-फूटकर रोया पति कि…

News

ABC NEWS: कानपुर में वार्ड 102 बेगमपुरवा से सपा प्रत्याशी निशा की जीत की घोषणा होते ही उनके पति अकील शानू फूट-फूटकर रोने लगे. अकील ने बताया कि उनकी पत्नी को 2152 वोट मिले हैं. वह 471 वोट से जीत गई है। शानू ने कहा, मैं 15 साल से संघर्ष कर रहा था. मेरी पूंजीपति से लड़ाई थी। मैं लगातार लड़ता रहा. ये जनता की जीत है। जो जनता से वादा किया है, हर वादे पर खरा उतरूंगा.

नौबस्ता नवीन गल्ला मंडी में मतों की गणना सुबह 8 बजे से शुरू हुई थी. मतगणना के लिए कुल 160 टेबल लगाई गईं हैं. जिसमें 80 महापौर और 80 पार्षद प्रत्या​शियों के लिए लगी हैं. पांच टेबल नगर पंचायत बिठूर के लिए लगाई गई हैं.

-वार्ड 6- भन्नाना पुरवा से भाजपा प्रत्याशी गुड़िया जीत गई हैं. उन्हें 3288 वोट मिले हैं। सपा प्रत्याशी पूनम निगम को 1306 वोट मिले हैं.
-वार्ड 9- रविदासपुरम से भाजपा प्रत्याशी कविता ने जीत हासिल की है.
-वार्ड 11 सफीपुर में निर्दलीय प्रत्याशी विजय लक्ष्मी यादव को जीत मिली है. उन्हें 3942 वोट मिले हैं. दूसरे नंबर पर भाजपा की रीना को 3407 वोट मिले हैं.
-वार्ड 16- जूही से भाजपा प्रत्याशी विद्या देवी जीत गई हैं. उनको 2361 वोट मिले हैं. कांग्रेस प्रत्याशी रश्मि शाह को 1738 वोट मिले हैं.
-वार्ड 21-खाड़ेपुर से भाजपा प्रत्याशी धीरेंद्र कुमार जीते हैं. उन्हें 3149 वोट मिले हैं। दूसरे नंबर पर निर्दलीय प्रत्याशी रामचंद्र वर्मा को 983 वोट मिले हैं.
-वार्ड 26 गांधीग्राम से भाजपा प्रत्याशी नरोत्तम कुमार को जीत मिली है. उन्हें 4055 वोट मिले. दूसरे नंबर पर निर्दलीय प्रत्याशी लवकुश को 2957 वोट मिले.
-वार्ड 31- सनिगवां से कांग्रेस प्रत्याशी किरन ने जीत हासिल की है.
-वार्ड 32- रायपुरवा से भाजपा प्रत्याशी आकर्ष बाजपेई जीते.
-वार्ड 33- विजय नगर से भाजपा प्रत्याशी घनश्याम गुप्ता ने जीत हासिल की है.
-वार्ड 45- बर्रा विश्व बैंक से निर्दलीय प्रत्याशी रेनू अर्पित यादव जीत गई हैं.
-वार्ड 54- विनायकपुर से भाजपा प्रत्याशी कौशल कुमार मिश्रा को मिली जीत.
-वार्ड 68 राजीव नगर नौबस्ता से कांग्रेस प्रत्याशी अजरा बेगम ने जीत हासिल की है.
-वार्ड 71-शिशामऊ दक्षिणी से सपा प्रत्याशी लियाकत अली ने जीत हासिल की है. उन्हें 3716 वोट मिले हैं. दूसरे नंबर पर भाजपा प्रत्याशी डॉ. मोहक गुप्ता को 841 वोट मिले हैं.
-वार्ड 76 हरवंश मोहाल से सपा प्रत्याशी कौशिक बाजपेई को जीत मिली है. उन्हें 2413 वोट मिले हैं। निर्दलीय प्रत्याशी अमित मल्होत्रा 2366 वोट मिले हैं.
-वार्ड 81- कौशलपुरी से भाजपा प्रत्याशी आशुमेन्द्र प्रताप सिंह जीते। उनको 4107 वोट मिले. कांग्रेस प्रत्याशी राकेश साहू को 2931 वोट मिले.
-वार्ड 86- काकादेव से भाजपा प्रत्याशी कमलेश त्रिवेदी जीत गए हैं. उनको 3044 वोट मिले हैं. सपा प्रत्याशी को चंद्रांश सिंह को 2085 वोट मिले हैं.
-वार्ड 101- चौक सराफा से सपा प्रत्याशी अभिषेक गुप्ता जीते.

खबरों से जुड़े लेटेस्ट अपडेट लगातार हासिल करने के लिए आप हमें  Facebook, Twitter, Instagram पर भी ज्वॉइन कर सकते हैं … Facebook-ABC News 24 x 7 , Twitter- Abcnews.media Instagramwww.abcnews.media

You can watch us on :  SITI-85,  DEN-157,  DIGIWAY-157


For more news you can login- www.abcnews.media