रक्षाबंधन पर सुरक्षा को लेकर महानगर पुलिस पूरी तरह अलर्ट मोड पर, सादे कपड़ों में भी तैनाती

News

ABC NEWS: रक्षाबंधन पर्व पर सुरक्षा को लेकर कानपुर महानगर पुलिस पूरी तरह अलर्ट मोड पर आ गई है. इस बाबत पुलिस आयुक्त आरके स्वर्णकार ने जिला के सभी पुलिस अधिकारियों व थाना प्रभारियों को सतर्कता व कड़ी चौकसी बरतने कर निर्देश दिए हैं. साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर सुरक्षा के और कड़े प्रबंध किए गए है.

मिली जानकारी के अनुसार भीड़भाड़ इलाकों में सर्विलांस टीम, एलआईयू व महिला पुलिसकर्मियों की गई तैनाती की गयी है. असमाजिक तत्वों पर शिकंजा कसने तथा उन पर पैनी नजर रखने के लिए एसीपी चकेरी अमरनाथ यादव के नेतृत्व में श्याम नगर, लाल बंगला में पुलिस ने पैदल गश्त कर लोगों को सुरक्षा का एहसास दिलाया. वहीं, सर्विलांस टीम, एलआईयू टीम के साथ साथ महिला पुलिसकर्मियों की भी तैनाती की गई है.

एसीपी चकेरी ने बताया कि भीड़भाड़ वाले बाजारों में गश्त पार्टियों के अलावा सादी वर्दी में भी पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे। उन्होंने बताया कि चकेरी, महाराजपुर, नरवल, तथा ग्रामीण क्षेत्रों में रक्षाबंधन पर्व पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर सुरक्षा के और कड़े प्रबंध किए गए है। सभी थाना प्रभारियों को सुरक्षा की दृष्टि से इस सम्बंध में कड़ी सावधानी व सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं। वहीं, पुलिस द्वारा सन्दिग्ध वाहनों की चेकिंग की जा रही है।

खबरों से जुड़े लेटेस्ट अपडेट लगातार हासिल करने के लिए आप हमें  Facebook, Twitter, Instagram पर भी ज्वॉइन कर सकते हैं … Facebook-ABC News 24 x 7 , Twitter- Abcnews.media Instagramwww.abcnews.media

You can watch us on :  SITI-85,  DEN-157,  DIGIWAY-157


For more news you can login- www.abcnews.media