ABC News: अगले साल जनवरी में खुलने जा रहे मेट्रो के अंडरग्राउंड सेक्शन को लेकर तेजी से कार्य चल रहा है. इसी महीने मेट्रो के अंडरग्राउंड सेक्शन में ट्रायल भी होना है. इस बीच, आईआईटी से सेंट्रल स्टेशन तक कितना किराया पड़ेगा, इसको लेकर जानकारी सामने आयी है. मेट्रो अधिकारियों ने बताया कि 15 किलोमीटर के इस रूट पर 40 रूपए प्रति सवारी के हिसाब से कराया होगा. इसका मतलब जो शख्स आईआईटी स्टेशन से मेट्रो में बैठेगा और सेंट्रल स्टेशन उतरेगा, उसे 40 रूपए किराए के रूप में चुकाने होंगे.
यही नहीं, रोजाना सड़कों पर लगने वाले जाम से भी मेट्रो की राइड करने वाली सवारी को जूझना नहीं पड़ेगा और महज 25 मिनट में करीब 15 किलोमीटर की यह दूरी तय हो जाएगी. 15 किलोमीटर के इस रूट पर मेट्रो के एलीवेटेड और अंडरग्राउंड मिलाकर 14 स्टेशन पड़ेंगे. इसके अलावा जिन लोगों के पास मेट्रो के गोस्मार्ट एनसीएमसी कार्ड होंगे, उन्हें किराए में 10 प्रतिशत की और छूट मिलेगी. आपको बता दें कि एक दिन पहले ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस बात की जानकारी दी थी कि जनवरी में मेट्रो का दूसरा सेक्शन शुरू हो जाएगा, जिसके बाद इसकी राइडरशिप बढ़कर 50 हजार यात्री रोजाना की हो जाएगी. इसी हिसाब से मेट्रो के अफसर अब अपनी तैयारियों में जुटे हुए हैं.
मेट्रो अधिकारियों ने बतायास कि मेट्रो के जरिए शहर के प्रदूषण से निपटने में आसानी होगी और लोगों को सड़कों पर जाम से नहीं जूझना पड़ेगा. मेट्रो के स्टेशनों पर यात्रियों की सहूलियत को प्राथमिकता दी गई है. इसमें दिव्यांग यात्रियों के लिए स्टेशनों पर सभी आवश्यक प्रावधान जैसे कि रैम्प, व्हील चेयर, अलग टिकट काउंटर, ब्रेल लिपि में साइनेज, टैक्टाइल पाथ, आरक्षित सीट, ऑटोमैटिक वॉयस अनाउंसमेंट, पैसेंजर डिसप्ले सिस्टम आदि की व्यवस्था की गई है. ट्रेन के अंदर व्हीलचेयर के लिए समर्पित जगह के निकट लॉन्ग स्टॉप ड्यूरेशन बटन की भी व्यवस्था है, ताकि ट्रेन के अंदर प्रवेश एवं निकास के लिए दिव्यांग यात्री को पर्याप्त समय मिल सक