Kanpur: गे डेटिंग ऐप पर रिलेशनशिप का झांसा देकर करते थे लूटपाट, छह गिरफ्तार, जानें मामला

News

ABC News: कल्याणपुर पुलिस ने एक ऐसे गिरोह का पर्दाफाश किया है, जो सोशल मीडिया पर गे डेटिंग ऐप पर सक्रिय रहता था. ऐप पर समलैंगिक रिलेशनशिप बनाने का झांसा देकर गिरोह के सदस्य लोगों को अपने पते पर बुलाते थे और फिर उनका न्यूड वीडियो बनाकर लूटपाट करते थे. खासबात यह है कि गिरोह के सभी सदस्य छात्र हैं और काकादेव कोचिंग मंडी में ही यह लोग रह रहे थे.

एडीसीपी पश्चिम लखन सिंह यादव ने बताया कि कल्याणपुर पुलिस ने मामले में जालौन​ निवासी दिलीप उर्फ प्रद्युम सिंह, विपिन सिंह, महोबा निवासी अरूण राजपूत, मैनपुरी निवासी पवन कुमार और कानपुर देहात निवासी प्रवीण व बृजेंद्र सिंह को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए सभी युवकों की उम्र 20 से 22 वर्ष है. देर रात पुलिस ने अम्बेडकरपुरम सेक्टर-आठ के एक मकान में छापा मारकर सभी छह अभियुक्तों को पकड़ा. पुलिस को इनके पास से पांच मोबाइल फोन, एक टेबलेट व विभिन्न बैंको के एटीएम कार्ड बरामद हुए हैं. एडीसीपी ने बताया कि गिरोह के सभी सदस्यों ने एक गे डेटिंग ऐप पर रजिस्ट्रेशन कराया हुआ था. ब्लूड नाम से चलने वाली इस डेटिंग ऐप में वही लोग शामिल होते हैं, जो समलैंगिक रिलेशनशिप वाले होते हैं. इसी ऐप के माध्यम से यह लोग अलग-अलग लोगों के संपर्क में रहते थे. संपर्क के बाद उन्हें अपने घर बुलाया जाता था. यह पर शराब-बीयर की पार्टी होती थी. इसके बाद यह लोग बुलाए गए शख्स से लूटपाट करते थे. इस दौरान यह लोगों के न्यूड वीडियो भी बना लेते थे. लूटपाट के दौरान पीड़ित का रूपया और कीमती सामान लूट लिया जाता था. यही नहीं, यूपीआइ से पैसे भी ट्रांसफर कराए जाते थे. उन्होंने बताया कि लोग लोकलाज की वजह से शिकायत नहीं करते थे लेकिन पिछले कुछ समय मं पुलिस के पास करीब 10 ऐसे मामले सामने आए. तब पुलिस तेजी से सक्रिय हुई और गिरोह तक पहुंच गई. गिरफ्तार किए गए सभी सदस्य पॉलीटेक्निक और एसएससी की परीक्षा की तैयारी कर रहे ​थे. उन्होंने बताया कि इनसे अभी और पूछताछ की जाएगी. ​जिससे अगर गिरोह में अन्य लोग शामिल हैं तो उनके नाम सामने आ सकें. उन्होंने उम्मीद जताई कि मामला खुलने के बाद कई और पीड़ित सामने आ सकते हैं. एडीसीपी ने बताया कि फिलहाल गिरोह में लड़कियों के शामिल नहीं होने की बात सामने आयी है.

खबरों से जुड़े लेटेस्ट अपडेट लगातार हासिल करने के लिए आप हमें  Facebook, Twitter, Instagram पर भी ज्वॉइन कर सकते हैं … Facebook-ABC News 24 x 7 , Twitter- Abcnews.media Instagramwww.abcnews.media

You can watch us on :  SITI-85,  DEN-157,  DIGIWAY-157


For more news you can login- www.abcnews.media