ABC News: समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव की चुनावी जनसभा से पहले भाजपा ने पूर्व विधायक इरफान सोलंकी से जुड़े विवादों पर उन्हें घेरते हुए कई सवाल पूछे हैं. भाजपा क्षेत्रीय अध्यक्ष ने प्रेस कांफ्रेंस करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में आठ विधानसभा सीटों पर इसलिए उपचुनाव हो रहा है कि यहां पर जो विधायक थे, वह लोकसभा चुनाव में सांसद हो गए हैं लेकिन सीसामऊ में उपचुनाव सपा विधायक के सजा पाने के लिए जो उनकी विधायकी चली गई, इस वजह से हो रहा है.
पूर्व विधायक इरफान सोलंकी पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि गरीब, विधवा मुस्लिमा महिला के प्लॉट पर आगजनी की गई, जिसमें उन्हें सजा हुई, अब उसी इरफान की पत्नी को सपा ने टिकट दिया है. प्रकाश पाल ने कहा कि अखिलेश यादव क्या सीसामऊ की जनता से क्षमा मांगने आ रहे हैं कि उन्होंने एक अपराधी को संरक्षण दिया. इसके अलावा बांग्लादेशी नागरिक, फर्जी आधार कार्ड, तिरंगा केक, मेडिकल कॉलेज, दर्शनपुरवा सांप्रदायिक हिंसा, केस्को की तत्कालीन एमडी रितु महेश्वरी से अभद्रता और नई सड़क हिंसा मामले को लेकर भी उन्होंने पूर्व विधायक इरफान सोलंकी पर आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि इरफान सोलंकी हमेशा इसी तरह की गतिविधियों में लिप्त रहे हैं. ऐसे में इन सारे सवालों का जवाब अखिलेश यादव को जरूर देना चाहिए. उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव कभी थूक जिहाद के मामलों पर नहीं बोलते. भाजपा क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल ने कहा कि उन्हें सूचना मिली है कि अखिलेश यादव वनखंडेश्वर मंदिर भी जाएंगे, ऐसे में उन्होंने बेकनगंज, चमनगंज के 125 मंदिरों का मुद्दा उठाते हुए कहा कि अखिलेश यादव को वहां भी जाना चाहिए.