ABC News: समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव कल जीआईसी ग्राउंड, चुन्नीगंज में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे. समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी के समर्थन में आ रहे अखिलेश यादव की चुनावी जनसभा को सफल बनाने के लिए सपा नेताओं ने ताकत झोंक दी है.
दोपहर में पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता और सीसामऊ विधानसभा प्रभारी सुनील सिंह यादव ‘साजन’ ने जीआईसी ग्राउंड मेंं जनसभा स्थल का जायजा लिया. यहां पर उनकी पार्टी नेता सुरेंद्र मोहन अग्रवाल से लंबी बातचीत हुई. आपको बता दें कि सीसामऊ विधानसभा का सबसे बड़ा पोलिंग स्टेशन भी जीआईसी इंटर कॉलेज है. इसी मैदान में होने वाली अखिलेश की जनसभा को लेकर सपाई उत्साहित हैं. उनका कहना है कि अखिलेश के आने से कार्यकर्ताओं में और ज्यादा हौसला आएगा. चर्चा है कि कानपुर में रहने के दौरान अखिलेश यादव वनखंडेश्वर मंदिर भी जा सकते हैं. हालांकि, इसकी अभी पुष्टि नहीं हो पायी है. ,इन सबके बीच सपा राष्ट्रीय प्रवक्ता सुनील सिंह यादव ने कहा कि अखिलेश यादव यहां आकर सपा की नीतियों के साथ यह भी बताएंगे कि किस तरह इंडी गठबंधन देश को जोड़कर जीतना चाहता है. उन्होंने कहा कि इस समय प्रदेश में जालिम, नफरत, झूठ का कारोबार, प्रतियोगी छात्रों पर लाठी चलाने वाली सरकार है. उन्होंने कहा कि इस समय उन्हें बीजेपी से ज्यादा पुलिस प्रशासन से लड़ना पड़ रहा है.