Kanpur: 56 केंद्र अतिसंवेदनशील प्लस की श्रेणी में, 5 निकायों के 181 वार्डों में 562 मतदान केंद्र

News

ABC News: नगर निकाय चुनाव की डुगडुगी तो अभी नहीं बजी है, लेकिन इसको लेकर प्रशासनिक कवायद जोर पकड़ने लगी है. आगामी चुनाव के लिए सभी 5 नगरीय निकायों में जिला प्रशासन ने मतदान केंद्रों एवं मतदान स्थलों की सूची तैयार कर ली है. जिसमें 56 मतदान केंद्र और 178 मतदेय स्थल अत्यधिक अतिसंवेदनशील एवं 154 मतदान केंद्र तथा 573 मतदान स्थल अतिसंवेदनशील की श्रेणी में हैं. करीब 206 केंद्र और 611 मतदेय स्थल सामान्य श्रेणी में हैं.

चुनाव की तैयारी जोर पकड़ने लगी है. प्रशासनिक गतिविधि भी तेज होने लगी है. आरक्षण जारी होने के बाद प्रयाशियों कि दावेदारी और तेज हो गई है. जिले के 5 नगरीय निकायों में वर्तमान में कुल 562 मतदान केंद्र तथा 1834 मतदेय स्थल बनाये गए हैं. जिसमें नगर निगम के 110 वार्डों में 535 मतदान केंद्र और 1752 मतदेय स्थल हैं. नगर पालिका परिषद घाटमपुर के 25 वार्डों में 10 केंद्र और 36 मतदेय स्थल बनाये गए. नगर पालिका परिषद बिल्हौर के 25 वार्डों में 8 केंद्र और 25 मतदेय स्थल बनाये हैं. नगर पंचायत शिवराजपुर के 11 वार्डों में 4 केंद्र और 11 मतदेय स्थल बने हैं. नगर पंचायत बिठूर के 10 वार्डों में 5 केन्द्र और 10 मतदेय स्थल बनाये गए हैं. जिसमे सबसे ज्यादा गंभीर अतिसंवेदनशील केंद्र नगर निगम के 53 बनाये गए है.

खबरों से जुड़े लेटेस्ट अपडेट लगातार हासिल करने के लिए आप हमें  Facebook, Twitter, Instagram पर भी ज्वॉइन कर सकते हैं … Facebook-ABC News 24 x 7 , Twitter- Abcnews.media Instagramwww.abcnews.media

You can watch us on :  SITI-85,  DEN-157,  DIGIWAY-157


For more news you can login- www.abcnews.media