ABC NEWS: केआरके अक्सर उनके सोशल मीडिया पर पोस्ट्स की वजह से चर्चा में रहते हैं. केआरके एक ओर जहां फिल्मों आदि के रिव्यूज देते हैं तो दूसरी ओर सेलेब्स पर भी निशाना साधने में नहीं चूकते हैं. इस बीच केआरके ने बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत का एक वीडियो शेयर करते हुए उनका मजाक उड़ाया है. वीडियो में कंगना का तीर, निशाने की ओर जाने की बजाय धनुष से गिरता दिख रहा है.
Waah! Kangana Ji Ne Kaya Zabardast Nishana Lagaya Ravana Par!? pic.twitter.com/wTBzzl7ayn
— KRK (@kamaalrkhan) October 24, 2023
क्या है केआरके का ट्वीट और वीडियो
केआरके ने एक्स (ट्विटर) पर एक वीडियो शेयर किया है. ये वीडियो बीते दिन दिल्ली के लाल किले मैदान का है, जहां पर कंगना ने रावण के पुतले का दहन किया. वीडियो में दिख रहा है कि कंगना ने रावण दाहन के लिए धनुष से तीर छोड़ा लेकिन वो वहीं पर गिर पड़ा। यानी कंगना धनुष-बाण नहीं चला पाईं. केआरके ने इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘वाह.. कंगना जी ने क्या जबरदस्त निशाना लगाया रावण पर.’
ट्रोल हो रहीं कंगना लेकिन फैन्स का सपोर्ट भी
बता दें कि कंगना रनौत, बीती शाम विजयादशमी के मौके पर रावण का पुतला फूंकने के लिए दिल्ली के लवकुश रामलीला में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुई थीं. रावण दहन के दौरान कंगना का ये वीडियो वायरल हो गया है. सोशल मीडिया पर कंगना रनौत का ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और शेयर किया जा रहा है. एक ओर जहां उन्हें काफी ट्रोल किया जा रहा है तो दूसरी ओर उनके फैन्स उनका सपोर्ट भी कर रहे हैं.
तेजस में आएंगी नजर
गौरतलब है कि लाल किले पर हर साल आयोजित होने वाले कार्यक्रम के 50 साल के इतिहास में यह पहली बार है कि किसी महिला ने रावण के पुतले को आग लगाई है. बात कंगना रनौत के प्रोजेक्ट्स की करें तो वो जल्दी ही फिल्म तेजस में नजर आएंगी. फिल्म 27 अक्टूबर को थिएटर्स में रिलीज होगी। तेजस के अलावा कंगना रनौत के खाते में इमरजेंसी भी शामिल है, जिस में वो पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के रोल में नजर आएंगी.