ABC News: सीसामऊ की सियासत में चल रहे शब्दबाणों के बीच समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव ने भाजपा पर हमला बोला है. उनका कहना है कि भाजपा के लोग यहां पर आते जरूर हैं लेकिन वह जनता से वोट नहीं मांगते बल्कि अधिकारियों को संदेश देते हैं कि उन्हें जिताओ.
दरअसल, शिवपाल सिंह यादव जाजमऊ में पूर्व विधायक इरफान सोलंकी के आवास पहुंचे थे. जहां पर उन्होंने सड़क हादसे में घायल हुईं इरफान की मां और उनकी बेटियों का हालचाल लिया. यहां पर पत्रकारों से बातचीत में शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि भाजपा अधिकारियों के माध्यम से चुनाव जीतना चाहती है. नसीम सोलंकी के जलाभिषेक करने पर मची सियासत पर कहा कि हम लोग सभी धर्मों को मानने वाले हैं. इस पर टिप्पणी नहीं करनी चाहिए. महिला आरक्षण को लेकर भाजपा पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि उपचुनाव में इसकी बात कहीं नहीं दिखी. भाजपा ने नौ सीटों पर किसी महिला उम्मीदवार को टिकट नहीं दिया, जबकि सपा ने नौ सीटों पर पांच महिला उम्मीदवारों का उतारा है.
उन्होंने कहा कि सपा जोड़ने की राजनीति करती है और पार्टी के मुखिया ने भी कहा है कि जुड़ेंगे तो जीतेंगे. भाजपा को नकारात्मक सोच वाला बताते हुए कहा कि यह लोग सिर्फ दुख देना जानते हैं, जब से इनकी सरकार बनी है. तब से जनता के सामने परेशानियां ही परेशानिया हैं. ऐसे में जनता इनसे अब ऊब चुकी है. सीएम योगी के बंटेंगे तो कटेंगे के बयान पर कहा कि लोकतंत्र में ऐसे बयानों की जरूरत नहीं है.