ABC News: न्यूजीलैंड ने टीम इंडिया को मुंबई टेस्ट में 25 रनों से हरा दिया. भारत की हार के साथ रोहित शर्मा के नाम के साथ एक शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया. यही नहीं, भारतीय टीम 12 साल बाद अपने घर में कोई टेस्ट सीरीज हारी और घर में लगातार 18 टेस्ट सीरीज जीतने का सिलसिला भी टूट गया. वैसे तो पूरी टीम का ही प्रदर्शन खराब रहा, लेकिन जिन दो दिग्गजों से सबसे ज्यादा उम्मीद थी, उनका प्रदर्शन तो बेहद निराशाजनक रहा.
हम बात कर रहे हैं कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली की. दोनों को स्पिन का बेहद शानदार खिलाड़ी माना जाता है, लेकिन इस सीरीज में मेहमान टीम के गेंदबाज दोनों पर हावी रहे. रोहित ने तेज गेंदबाजों पर भी गलत शॉट खेलकर अपने विकेट तोहफे के रूप में दिया. नतीजा यह हुआ कि दोनों तीन टेस्ट की छह पारियों में 100-100 रन भी नहीं बना सके. विराट ने न्यूजीलैंड के खिलाफ इस सीरीज में तीन टेस्ट की छह पारियों में 15.50 की औसत से 93 रन बनाए. इसमें एक अर्धशतक शामिल है. दूसरे टेस्ट में उन्होंने 70 रन की पारी खेली थी. इस पारी को छोड़ दिया जाए तो बाकी की पांच पारियों में वह 23 रन बना सके. वहीं, रोहित शर्मा ने तीन टेस्ट की छह पारियों में विराट से भी कम 91 रन बनाए. इसमें एक अर्धशतक शामिल है. इस दौरान उनका औसत 15.17 का रहा है.
रोहित ने पहले टेस्ट में 52 रन बनाए थे, जो कि इस सीरीज में उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर रहा. बाकी की पांच पारियों में उन्होंने 39 रन बनाए. इन दोनों से ज्यादा रन रवींद्र जडेजा के नाम है, जिन्होंने छह पारियों में 105 रन बनाए. रोहित ने मुंबई टेस्ट की पहली पारी में 18 रन और दूसरी पारी में 11 रन बनाए. विराट मुंबई टेस्ट की पहली पारी में चार रन बना पाए थे, जबकि दूसरी पारी में उन्होंने एक रन बनाए. इस तरह उन्होंने इस टेस्ट में कुल पांच रन बनाए. विराट द्वारा बनाए गए पांच रन उस टेस्ट में उनका सबसे कम स्कोर है, जिसमें उन्होंने दो बार बल्लेबाजी की है. इससे पहले 2014 में मैनचेस्टर में इंग्लैंड के खिलाफ दोनों पारियों को मिलाकर सात रन और 2016 में वेस्टइंडीज के खिलाफ ग्रॉस आइलेट में दोनों पारियों को मिलाकर सात रन बनाकर आउट हुए थे.
विराट कोहली का फॉर्म इस साल बेहद खराब रहा है. उन्होंने छह टेस्ट की 12 पारियों में 22.72 की औसत से 250 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने एक अर्धशतक लगाया. 70 रन उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर रहा है. विराट ने पिछली 10 पारियों में 192 रन बनाए. वहीं, रोहित ने इस साल 11 टेस्ट की 21 पारियों में 29.40 की औसत से 588 रन बनाए हैं. इसमें दो शतक और दो अर्धशतक शामिल हैं.
रोहित के खाते में टेस्ट की पिछली 10 पारियों में कुल 133 रन ही हैं. इस कैलेंडर ईयर में रोहित का 29.40 का औसत 2019 से लेकर अब तक उनका सबसे खराब औसत है. 2019 में ही रोहित ने टेस्ट में ओपनिंग करना शुरू किया था. हालांकि, टी20 अंतरराष्ट्रीय में यह साल रोहित के लिए शानदार रहा. संन्यास ले चुके रोहित ने इस साल टी20 में 36.13 की औसत और 154.66 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए, जो कि किसी भी कैलेंडर ईयर में रोहित का सर्वश्रेष्ठ है.